तितली ने मचाई तबाही, ओडिशा ने केंद्र से मांगी 1000 करोड़ रुपए की मदद

punjabkesari.in Friday, Oct 19, 2018 - 12:57 PM (IST)

भुवनेश्वर:  तितली चक्रवात और उसके बाद आई बाढ़ की मार झेल रहे ओडिशा ने गुरुवार को केंद्र सरकार से 17 जिलों में राहत और मरम्मत कार्यों के लिए 1,000 करोड़ रुपए की अंतरिम सहायता देने को कहा। अधिकारियों ने कहा कि चक्रवात तितली की वजह से राज्य को 2,765 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है और 60.11 लाख लोग प्रभावित हुए हैं। अधिकारियों ने कहा कि बुनियादी ढांचे को गंभीर नुकसान पहुंचाने के अलावा प्राकृतिक आपदा ने 57 लोगों की जान भी ली है।
PunjabKesari
मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखे खत में कहा कि मैं आपसे बहुत गंभीर चक्रवात तूफान ‘तितली’ और इसके प्रभाव के कारण राज्य की गंभीर स्थिति पर विचार करने का अनुरोध करता हूं और तत्काल राहत व मरम्मत कार्यों के लिए राज्य को 1000 करोड़ रुपए की अंतरिम सहायता जारी करने का अनुरोध करता हूं।
PunjabKesari
इस बीच, ओडिशा से आने वाले केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने गजपति और गंजाम जिलों का दौरा किया और चक्रवात आने के आठ दिन बाद भी लोगों की दशा को देख चिंता व्यक्त की।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News