चक्रवात फनी: कल ओडिशा जाएंगे PM मोदी, पटनायक से फोन पर नुकसान की ली जानकारी

punjabkesari.in Sunday, May 05, 2019 - 09:45 AM (IST)

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चक्रवाती तूफान फोनी से प्रभावित राज्यों को केन्द्र की ओर से हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया है और वह तूफान के बाद स्थिति का जायजा लेने सोमवार को ओडिशा जाएंगे। प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्होंने ओडिशा के राज्यपाल गणेश लाल और मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से फोन पर बात कर तूफान से हुए नुकसान के बारे में जानकारी ली है। उन्होंने ओडिशा को केन्द्र की ओर से राज्य को हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया।
PunjabKesari
मोदी ने कहा कि वह स्थिति का जायजा लेने के लिए सोमवार सुबह ओडिशा जाएंगे। सिलसिलेवार ट्वीट करते हुए मोदी ने कहा कि उन्होंने पश्चिम बंगाल के राज्यपाल केसरी नाथ त्रिपाठी से भी बात की और वहां के लोगों के साथ एकजुटता प्रकट की। उन्होंने कहा कि केन्द्र राज्य को हर संभव मदद देने को तैयार है। प्रधानमंत्री ने कहा कि समूचा देश फोनी से प्रभावित राज्यों की मदद के लिए खड़ा है।

PunjabKesariPunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News