चेन्नई में खराब मौसम को देखते हुए कई फ्लाइट्स कैंसल, तूफान 'मैंडूस' के वजह से लगातार बारिश

punjabkesari.in Friday, Dec 09, 2022 - 03:30 PM (IST)

नेशनल डेस्क:   चक्रवाती तूफान 'मैंडूस' के असर से चेन्नई में लगातार बारिश हो रही है।  जिसके चलते दक्षिणी हिस्से में खतरा मंडरा रहा है। चक्रवाती तूफान मैंडूस के नौ दिसंबर यानी आज आधी रात को चेन्नई के पास से गुजरने का अनुमान है। इसे देखते हुए तमिलनाडु के कई हिस्सों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। 

 वहीं, सब इंस्पेक्टर और NDRF कमांडर संदीप कुमार ने बताया कि चक्रवात मैंडूस से निपटने के लिए हम पूरी तरह से तैयार हैं, हमारे पास सभी उपकरण हैं। मेरे टीम के 2 सब इंस्पेक्टर और 24 जवान यहां मौजूद हैं। इसके साथ ही तमिलनाडु में चक्रवाती तूफान के कारण भारी बारिश को देखते हुए चेन्नई एयरपोर्ट ने आज अपने कई फ्लाइट्स को कैंसल कर दिया है। 
 

भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना कम दबाव का क्षेत्र अब गहरे दबाव में तब्दील हो गया है। जिसकी वजह से गहरा दबाव चक्रवाती तूफान में बदल सकता है।  

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Recommended News

Related News