नोएडा में बिना OTP के ठगों ने महिला के खाते से ऑनलाइन निकाल लिए लाखों रुपए
punjabkesari.in Wednesday, Feb 15, 2023 - 03:01 PM (IST)
नोएडा: नोएडा में सेक्टर- 113 थानाक्षेत्र एक व्यक्ति के खाते से अज्ञात साइबर ठगों ने 7,37,370 रुपए निकाल लिये हैं। सेक्टर 113 थाने के वरिष्ठ उप-निरीक्षक राजकुमार चौहान ने बताया कि यूनीटेक यूनिहोम्स सोसायटी के अरशद जैली ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करायी है कि अज्ञात साइबर ठगों ने उनके खाते से 7,37,370 रुपए ऑनलाइन निकाल लिये।
उन्होंने बताया कि पीड़ित के अनुसार उन्होंने किसी को अपना ओटीपी नंबर नहीं दिया था, न ही अपने खाते के बारे में किसी को कोई जानकारी दी थी। चौहान ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।