WhatsApp के अकाउंट्स पर साइबर हमले की पुष्टि, Meta ने यूजर्स को किया अलर्ट
punjabkesari.in Monday, Feb 03, 2025 - 03:59 PM (IST)
नेशनल डेस्क: Meta ने पुष्टि की है कि WhatsApp पर हैकर्स ने हमला किया था और इस हमले में "जीरो क्लिक" टेक्नीक का इस्तेमाल किया गया। पहले की मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया था कि कुछ WhatsApp यूजर्स साइबर अटैकर्स के निशाने पर थे। Meta ने इस साइबर अटैक के लिए Paragon के सर्विलांस सॉफ़्टवेयर "Graphite" को जिम्मेदार ठहराया है। WhatsApp के मालिक Meta ने बताया कि इस हमले में लगभग 90 लोगों को निशाना बनाया गया।
WhatsApp ने पुष्टि की है कि साइबर हमलावर 90 लोगों तक पहुंचे और उन्हें निशाना बनाकर उनके डेटा में सेंधमारी की हो सकती है। ये 90 लोग ज्यादातर जर्नलिस्ट और कुछ प्रमुख लोग बताए जा रहे हैं, लेकिन उनकी पहचान या अन्य जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है।
चुनिंदा लोगों को बनाया शिकार-
Meta ने कंफर्म किया है कि अटैकर्स ने चुनिंदा लोगों को शिकार बनाया. इसमें जर्नलिस्ट और सिविल सोसायटी के कई मेंबर्स शामिल रहे। कंपनी का मानना है कि ये लोग 20 अलग-अलग देशों में मौजूद हैं। Paragon Solution का Graphite सॉफ़्टवेयर असल में जीरो क्लिक टेक्नीक पर काम करता है। इसका मतलब है कि हैकर्स बिना किसी लिंक पर क्लिक कराए सीधे डिवाइस तक पहुंच सकते हैं और डेटा चुराने की कोशिश कर सकते हैं। मोबाइल के मालिक को इसके बारे में कुछ भी पता नहीं चलता। यह जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स से मिली है।
Google ने Gmail यूजर्स को किया अलर्ट-
Gmail ने भी अपनी यूजर्स को चेतावनी दी है और उन्हें सतर्क रहने को कहा है। Gmail के करीब 2500 करोड़ यूजर्स हैं और सभी को सावधान रहने की सलाह दी है। Gmail में कई अहम जानकारी होती है, जिसे अगर हैकर्स चुराते हैं, तो वे आपका बैंक अकाउंट भी खाली कर सकते हैं।