RBI Notification: Star वाले Note पर RBI की गाइडलाइन, बैंक और दुकानदार पर भी कसेगा शिकंजा!
punjabkesari.in Thursday, Apr 17, 2025 - 12:42 PM (IST)

नेशनल डेस्क: अगर आपके हाथ में कोई ऐसा करेंसी नोट आया है, जिसके सीरियल नंबर के बीच में एक स्टार (★) बना है, तो घबराने की ज़रूरत बिल्कुल नहीं है। हाल के दिनों में सोशल मीडिया पर इन 'स्टार वाले नोटों' को लेकर कई भ्रम फैलाए जा रहे थे, जिनमें दावा किया गया कि ये नोट नकली हैं या वैध नहीं। अब इस पर खुद भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने सफाई दी है और इन नोटों को पूरी तरह से 'जायज़ और मान्य' बताया है।
आखिर क्यों होते हैं कुछ नोटों में स्टार?
RBI ने जानकारी दी है कि स्टार मार्क वाले नोट किसी भी दूसरे सामान्य नोट की तरह ही होते हैं। इनका मकसद सिर्फ यह बताना होता है कि यह नोट किसी गलत छपाई की भरपाई के लिए दोबारा छापा गया है।
जब प्रिंटिंग प्रेस में किसी नोट की गड़बड़ छपाई होती है,
-तो उसी नंबर के नोट को दोबारा छापकर उसमें स्टार का चिन्ह लगा दिया जाता है।
-यह स्टार सीरियल नंबर और उससे पहले लिखे गए अक्षरों के बीच होता है।
-इस प्रक्रिया की शुरुआत 2006 में हुई थी और ये नोट पूरी तरह से वैध और चलन में स्वीकार्य हैं।
सोशल मीडिया से फैली अफवाह
हाल ही में कुछ अफवाहों ने ज़ोर पकड़ा कि जिन नोटों में नंबर के बीच स्टार है, वे नकली हैं या चलन में नहीं माने जाएंगे। इससे कई लोग असमंजस में आ गए, खासकर छोटे दुकानदार और ग्रामीण क्षेत्रों के लोग। इन्हीं आशंकाओं को खत्म करने के लिए RBI ने आधिकारिक सर्कुलर जारी करके स्पष्ट किया है कि स्टार वाला नोट नकली नहीं है और इसे किसी भी लेन-देन में इस्तेमाल किया जा सकता है।
बैंक और दुकानदार नहीं कर सकते इनकार
RBI ने यह भी साफ किया कि कोई भी बैंक, व्यापारी या दुकानदार स्टार वाले नोट को स्वीकार करने से इनकार नहीं कर सकता। ऐसा करना नियमों का उल्लंघन होगा।