लेह में कर्फ्यू 17 मई तक बढ़ाया गया

punjabkesari.in Monday, May 10, 2021 - 09:04 PM (IST)


जम्मू : लद्दाख प्रशासन ने सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण का प्रसार रोकने के लिये लेह में लगाए गए कर्फ्यू की अवधि को 17 मई तक बढ़ा दिया। पहले यह कफ्र्यू सोमवार को खत्म हो रहा था। लेह जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) के अध्यक्ष श्रीकांत सूसे ने कहा कि उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यहां मीडिया को बताया कि राशन, मीट, चिकन, दुग्ध उत्पाद, सब्जियों की दुकान और बेकरी को सुबह आठ बजे से अपराह्न एक बजे तक खोलने की इजाजत रहेगी।

 

उन्होंने कहा कि जिन लोगों की ऐसी दुकानों तक पहुंच नहीं हैं, दूर दराज में रहने वाले ऐसे लोगों को आवश्यक सामानों की आपूर्ति की जाएगी। लोगों द्वारा छूट और राहत का दुरुपयोग किये जाने का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि गाडिय़ों की आवाजाही की इजाजत नहीं होगी। उन्होंने कहा कि आपात परिस्थितियों के लिये डीडीएमए कार्यालय गाडिय़ों की आवाजाही के लिये पास जारी करेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Monika Jamwal

Recommended News

Related News