CAA और NRC प्रदर्शनों के पीछे ‘टुकड़े टुकड़े गैंग'', ‘अर्बन नक्सली'': प्रसाद

punjabkesari.in Sunday, Dec 22, 2019 - 09:58 PM (IST)

पटना: केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने संशोधित नागरिकता कानून और प्रस्तावित राष्ट्रव्यापी एनआरसी के मद्देनजर ‘प्रायोजित' विरोध प्रदर्शनों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किए जाने की प्रतिबद्धता जताई। उन्होंने दावा किया कि इन प्रदर्शनों का ‘टुकड़े टुकड़े गैंग' और ‘अर्बन नक्सलियों' द्वारा समर्थन किया जा रहा है। विधि एवं न्याय मंत्री प्रसाद ने  इस मुद्दे पर ‘वोट बैंक की राजनीति' के लिए कांग्रेस पर ढोंग करने और दोहरा मापदंड अपनाने का आरोप लगाया। उन्होंने इस मामले पर राजग के भीतर व्यापक विचार-विमर्श के सुझावों को खारिज कर दिया। 

प्रसाद ने कहा,‘हम राजग के सभी घटक दलों के शीर्ष नेतृत्व के साथ संपर्क में हैं। पार्टी के प्रवक्ता जो कहते हैं, उसके बहुत अधिक मायने नहीं है।' वह बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जद (यू) के महासचिव और मुख्य प्रवक्ता के सी त्यागी द्वारा दिए गए एक बयान के बारे में पूछे गए एक सवाल का जवाब दे रहे थे। त्यागी ने एनआरसी को लेकर भाजपा के नेतृत्व वाले गठबंधन की एक बैठक की वकालत की थी। किसी का नाम लिये बगैर प्रसाद ने कुमार समेत कई मुख्यमंत्रियों के बयानों पर आपत्ति जताई। कुमार ने घोषणा की थी कि एनआरसी को उनके राज्य में लागू नहीं किया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

shukdev

Recommended News

Related News