CRPF ने अमरनाथ यात्रियों के लिए शुरू किया मोबाइल सहायता केन्द्र ‘साथी’

punjabkesari.in Tuesday, Jul 10, 2018 - 05:17 PM (IST)

जम्मू: अमरनाथ यात्रा पर जाने वाले तीर्थयात्रियों की मदद के लिए सीआरपीएफ ने मोबाइल सहायता केन्द्र ‘ साथी ’ शुरू किया है। जम्मू सेक्टर के सीआरपीएफ महानिरीक्षक अभय वीर चौहान ने सोमवार को ‘ साथी ’ की शुरुआत की। 

सीआरपीएफ के प्रवक्ता ने कहा कि जम्मू में भगवती नगर आधार शिविर से इतर अन्य शिविरों के तीर्थ यात्रियों को सूचनाएं और सहायता मुहैया कराने की जरूरत महसूस की जा रही थी। इसी लक्ष्य से मोबाइल सहायता केन्द्र ‘ साथी ’ शुरू किया गया है। उन्होंने कहा कि अर्द्धसैनिक बल ने ‘ साथी ’ के अलावा तीर्थ यात्रियों की मदद के लिए अन्य कई सुविधाएं शुरू की हैं। 

उन्होंने बताया कि भगवती नगर आधार शिविर में रुकने वाले यात्रियों के लिए पहले से ही ‘ मददगार ’ नाम से सहायता केन्द्र काम कर रहा है। दूसरी ओर श्रीनगर से मिली सूचना के अनुसार, अमरनाथ यात्रा के 12 वें दिन आज 9,606 श्रद्धालुओं ने पवित्र गुफा के दर्शन किए। प्रवक्ता ने बताया कि पिछले 12 दिनों में 1.04 लाख श्रद्धालुओं ने दर्शन किए हैं।      


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News