G20 शिखर सम्मेलन से पहले CRPF कमांडो ने कसी कमर: डल झील के बीच ले रहे स्पेशल ट्रेनिंग
punjabkesari.in Friday, May 19, 2023 - 10:00 AM (IST)
श्रीनगर: जी20 शिखर सम्मेलन से पहले जम्मू-कश्मीर में बड़े स्तर पर सीआरपीएफ कमांडो को स्पेशल ट्रेनिंग दी जा रही है। सीआरपीएफ कमांडो ने G20 शिखर सम्मेलन से पहले डल झील पर विशेष अभ्यास किया। वहीं धिकारियों ने कहा कि एलीट नेशनल सिक्योरिटी गार्ड कमांडो ने गुरुवार को शहर के लाल चौक इलाके में अगले हफ्ते होने वाले जी20 शिखर सम्मेलन से पहले इलाके में छानबीन और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अभ्यास किया।
#WaTcH श्रीनगर (जम्मू-कश्मीर): सीआरपीएफ कमांडो ने G20 शिखर सम्मेलन से पहले डल झील पर विशेष अभ्यास किया। pic.twitter.com/qyUR68hJZg
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 19, 2023
उन्होंने बताया कि ट्रेनिंग के दौरान जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों के साथ एनएसजी के जवान भी थे। सुरक्षाकर्मियों ने लाल चौक पर होटलों की जांच की, उनके मालिकों से बात की और उनसे कुछ जानकारी ली। अधिकारियों ने कहा कि इसी तरह का अभ्यास 22 से 24 मई तक होने वाले मुख्य जी20 आयोजन से पहले किया जाएगा।
The frogmen - Indian Navy MARCOS at the Dal lake, Srinagar J&K ahead of the #G20Kashmir summit.pic.twitter.com/QwAUhfBv30
— Manan Bhatt 🇮🇳 (@mananbhattnavy) May 17, 2023
इस बीच, मरीन कमांडो या MARCOS ने यहां SKICC के पास प्रसिद्ध डल झील में स्वच्छता अभ्यास किया – G20 बैठक का स्थान। सुरक्षाकर्मियों ने विभिन्न हाउसबोटों की तलाशी ली और 'शिकारे' में जल निकाय के आसपास गए। अधिकारियों ने कहा कि यह अभ्यास जी-20 कार्यक्रम से पहले सुरक्षा अभ्यास का हिस्सा था।