Mahakumbh में उमड़ी श्रद्धालुओं की रिकॉर्ड तोड़ भीड़, 10 करोड़ से ज्यादा भक्तों ने लगाई आस्था की डुबकी

punjabkesari.in Saturday, Jan 25, 2025 - 04:52 PM (IST)

नेशनल डेस्क: प्रयागराज (उत्तर प्रदेश) में 13 जनवरी से जारी महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ पहुंच रही है और पवित्र संगम में डुबकी लगाने का सिलसिला लगातार जारी है। महाकुंभ में श्रद्धालुओं ने अब तक रिकॉर्ड तोड़ डुबकियां लगाई हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जानकारी दी कि 10 दिनों में 10 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाई है।
PunjabKesari
58 लाख श्रद्धालुओं ने 24 जनवरी को लगाई डुबकी
महाकुंभ में 24 जनवरी को एक और ऐतिहासिक दिन था, जब 58 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने संगम में डुबकी लगाई। इस दौरान, ठंड के बावजूद श्रद्धालुओं की भारी भीड़ त्रिवेणी संगम पर उमड़ी। मुख्यमंत्री ने इस दिन की जानकारी देते हुए लिखा कि प्रशासन 29 जनवरी को होने वाली मौनी अमावस्या के लिए भी तैयारियों में जुटा हुआ है, क्योंकि इस दिन श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ने की उम्मीद है।
PunjabKesari
विदेशी श्रद्धालुओं की भी भागीदारी
महाकुंभ में सिर्फ भारत ही नहीं, बल्कि विदेशों से भी श्रद्धालु पवित्र संगम में स्नान करने के लिए आ रहे हैं। बड़ी संख्या में विदेशी पर्यटक भी प्रयागराज पहुंच रहे हैं और कुंभ के दौरान विभिन्न संस्कृतियों और परंपराओं का अनुभव कर रहे हैं। उन्हें यहां दुनिया भर की भाषाओं और जीवनशैली को एक जगह देखना बहुत आश्चर्यजनक लगता है।
PunjabKesari
हर 12 साल में आयोजित होता है महाकुंभ
महाकुंभ का आयोजन हर 12 साल में एक बार किया जाता है और इस बार का कुंभ खास है, क्योंकि यह 144 साल बाद आयोजित हो रहा है। महाकुंभ 13 जनवरी से 26 फरवरी तक आयोजित किया जा रहा है। इस बार सरकार का अनुमान है कि 26 फरवरी तक करीब 45 करोड़ श्रद्धालु त्रिवेणी संगम के पवित्र जल में स्नान करेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News