अगर अकाउंट में अचानक आ जाए करोड़ों रुपए? तो करें ये काम, वरना फंस सकते हैं कानूनी झमेले में...
punjabkesari.in Wednesday, Aug 06, 2025 - 01:29 PM (IST)

नेशनल डेस्क: उत्तर प्रदेश में ग्रेटर नोएडा के दनकौर से हाल ही में सामने आए एक चौंकाने वाले मामले ने एक बार फिर सभी को सोचने पर मजबूर कर दिया है। यहां एक मृत महिला के बैंक खाते में अचानक अरबों रुपए आ गए, जिससे हड़कंप मच गया। ये कोई पहला मामला नहीं है, ऐसे मामले पहले भी चर्चा में आ चुके हैं। सवाल यह है कि अगर आपके खाते में भी अचानक करोड़ों रुपए आ जाएं, तो क्या करें?
अनजान रकम को खर्च करना पड़ सकता है भारी
विशेषज्ञों की मानें तो खाते में अचानक आई किसी भी अनजान रकम को खर्च करना या दूसरे खाते में ट्रांसफर करना गंभीर अपराध की श्रेणी में आ सकता है। डिजिटल ट्रांजैक्शन के इस दौर में हर लेनदेन पर बैंक और जांच एजेंसियों की नजर होती है। ऐसे में किसी भी तरह की लापरवाही आपको कानूनी मुश्किलों में डाल सकती है।
पहला कदम: पैसे को न छुएं
अगर आपके खाते में किसी अनजान स्रोत से भारी रकम ट्रांसफर हो जाए, तो सबसे पहले उसे न छुएं। कोई शॉपिंग न करें, न ही ट्रांसफर करें। यह रकम किसी गलती, साइबर ठगी या मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ी हो सकती है।
तुरंत करें बैंक और RBI को सूचित
अपने बैंक की हेल्पलाइन, वेबसाइट या ऐप पर जाकर “Dispute” या “Unauthorized Transaction” सेक्शन में जाकर तुरंत शिकायत दर्ज करें। ट्रांजैक्शन आईडी सहित सारी जानकारी दें। आप चाहें तो बैंक की ब्रांच में जाकर भी शिकायत कर सकते हैं। साथ ही एक ईमेल भेजकर भी सूचना दर्ज कराना समझदारी भरा कदम होगा। इसके अलावा, RBI की वेबसाइट https://cms.rbi.org.in पर जाकर “File a Complaint” के तहत आधिकारिक शिकायत दर्ज की जा सकती है, जो भविष्य में आपकी मंशा को साफ तौर पर दर्शाएगी।
साइबर सुरक्षा के लिए पासवर्ड बदलना न भूलें
ऐसे मामलों में तुरंत अपने नेट बैंकिंग, UPI और मोबाइल बैंकिंग से जुड़े पासवर्ड्स बदलें। टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन ऑन करें ताकि संभावित हैकिंग को रोका जा सके। अगर आपको साइबर हमले की आशंका हो, तो https://cybercrime.gov.in पर रिपोर्ट दर्ज कर सकते हैं।
मृत व्यक्ति के बैंक खातों को करें निष्क्रिय
दनकौर की घटना बताती है कि मृत व्यक्ति के बैंक और UPI खातों को समय पर बंद करना बेहद जरूरी है। डेड अकाउंट्स का इस्तेमाल धोखाधड़ी, हवाला या अन्य साइबर अपराधों में किया जा सकता है। सावधानी ही सुरक्षा है। अचानक आई दौलत की चमक में उलझने के बजाय कानून और सुरक्षा नियमों का पालन करें, वरना पछताना पड़ सकता है।