सौतेली मां और बाप 11 साल की बच्ची को बेल्ट से हर-रोज पीटते थे, टाॅर्चर सहन न कर पाई मासूम फंदे से लटकी मिली लाश

punjabkesari.in Thursday, Oct 30, 2025 - 04:46 PM (IST)

नेशनल डेस्क: पश्चिम बंगाल के अलीपुर में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां 11 साल की मासूम बच्ची की संदिग्ध मौत ने पूरे इलाके को हिलाकर रख दिया है। पुलिस ने बच्ची की सौतेली मां और पिता के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है।

परिवार की जटिल पृष्ठभूमि
मृतका बच्ची की मां कुछ साल पहले आत्महत्या कर चुकी थी। इसके बाद बच्ची की मौसी की शादी उसके पिता से करवा दी गई थी। घटना में संलिप्त सौतेली मां आरजी कर रेप मामले के दोषी संजय रॉय की बहन भी हैं। इस कारण परिवार की परिस्थितियां पहले से ही जटिल और संवेदनशील थीं।

दादी और पड़ोसियों ने लगाए गंभीर आरोप
अलीपुर पुलिस के अनुसार, बच्ची की दादी ने पोती की असामयिक मौत के बाद अपने बेटे भोला सिंह और बहू पूजा सिंह के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। दादी का आरोप है कि बच्ची को अक्सर पिता और सौतेली मां द्वारा पीटा जाता था। पड़ोसियों ने भी यही दावा किया। इसके बाद पुलिस ने दोनों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

अलमारी में मिली बच्ची
छठी कक्षा में पढ़ने वाली बच्ची 19 अक्टूबर को घर की अलमारी में फंदे से लटकी मिली। उसे तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान 20 अक्टूबर को उसकी मौत हो गई। प्रारंभिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट में इसे आत्महत्या बताया गया, क्योंकि शव परीक्षा में गर्दन पर फंदे के निशान पाए गए।

दादी और पड़ोसियों का आरोप
हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत आत्महत्या बताई गई, बच्ची की दादी और पड़ोसियों का कहना है कि सौतेली मां और पिता ने बच्ची को पीट-पीटकर मौत के घाट उतारा। दादी ने बताया कि दिवाली से पहले भी पिता ने बेल्ट से उसे मारा था। पड़ोसियों ने बार-बार झगड़ों और मारपीट की घटनाओं की पुष्टि की।

पुलिस जांच में सतर्कता
कोलकाता पुलिस मामले की गहन और सतर्क जांच कर रही है। वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सभी संभावित सबूतों और पहलुओं की जांच की जा रही है। अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anu Malhotra

Related News