दोस्ती हुई शर्मसार! सिर्फ 50 रुपये के लिए दोस्त ने ही दोस्त की चाकू मारकर की हत्या

punjabkesari.in Friday, Sep 19, 2025 - 05:25 PM (IST)

नेशनल डेस्क: गुजरात के सूरत से दिल कंपाने वाली घटना सामने आई है। यहां पर 23 साल के लड़के ने अपने दोस्त को चाकू मारकर मौत के घाट उतार दिया। मात्र 50 रुपए के लिए एक दोस्त ने अपने दूसरे दोस्त को चाकू मार दिया। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बिट्टू सिंह अवधिया नामक शख्स का जन्मदिन मनाने के लिए उसके दोस्तों का एक ग्रुप इकट्ठा हुआ था। उन्होंने जन्मदिन मनाने के लिए पैसे इक्ट्ठे किए।

PunjabKesari

50 रुपए के चलते की हत्या-

जब वे ईटरी पहुंचे, तो अनिल राजभर ने बिट्टू से 50 रुपये वापस मांगकर इस सेलिब्रेशन का हिस्सा न बनने की बात कही। इस बात के चलते बहस इतनी बढ़ गई कि बिट्टू ने चाकू निकाल कर दो दोस्तों पर हमला कर दिया। इसके बाद दोनों को अस्पताल ले जाया गया। जहां एक दोस्त भगत सिंह को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि अनिल इलाज अभी जारी है। इस मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी बिट्टू और एक अन्य लड़के को अरेस्ट कर दिया।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News