India Masters: युवराज सिंह के छक्कों की बरसात, इंडिया मास्टर्स ने फाइनल में बनाई जगह

punjabkesari.in Friday, Mar 14, 2025 - 02:19 PM (IST)

नेशनल डेस्क:  इंटरनेशनल मास्टर्स लीग (IML) के सेमीफाइनल में क्रिकेट प्रेमियों को युवराज सिंह की पुरानी विस्फोटक झलक देखने को मिली। रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में हुए इस रोमांचक मुकाबले में युवराज ने ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स के खिलाफ अपनी तूफानी बल्लेबाजी से मैच का रुख पलट दिया। उनकी धमाकेदार पारी की बदौलत इंडिया मास्टर्स ने 96 रनों की बड़ी जीत दर्ज कर फाइनल का टिकट कटा लिया।

युवराज की तूफानी पारी ने मचाया धमाल

युवराज सिंह ने मात्र 30 गेंदों में 59 रनों की धुआंधार पारी खेली, जिसमें 7 गगनचुंबी छक्के और एक चौका शामिल था। उन्होंने खासतौर पर ऑस्ट्रेलियाई स्पिनरों ब्राइस मैकगेन, स्टीव ओ’कीफ और जेवियर डोहर्टी को निशाना बनाया। महज 26 गेंदों में अर्धशतक जड़ते हुए उन्होंने एक ओवर में लगातार तीन छक्के भी लगाए।

इंडिया मास्टर्स ने खड़ा किया विशाल स्कोर

पहले बल्लेबाजी करते हुए इंडिया मास्टर्स ने 7 विकेट के नुकसान पर 220 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया। सचिन तेंदुलकर (42 रन, 30 गेंद) की शानदार शुरुआत के बाद स्टुअर्ट बिन्नी (36 रन, 21 गेंद), यूसुफ पठान (23 रन, 10 गेंद) और इरफान पठान (19 रन, 7 गेंद) ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया।

शाहबाज नदीम की गेंदबाजी ने ऑस्ट्रेलिया को किया धराशायी

220 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स की टीम इंडिया मास्टर्स के गेंदबाजों के सामने टिक नहीं पाई। शाहबाज नदीम ने चार विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया की पारी को 126 रन पर समेट दिया और इंडिया मास्टर्स को 96 रनों की शानदार जीत दिलाई।

फाइनल में कौन बनेगा इंडिया मास्टर्स का प्रतिद्वंदी?

अब इंडिया मास्टर्स का सामना 16 मार्च को होने वाले फाइनल में श्रीलंका मास्टर्स और वेस्टइंडीज मास्टर्स के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल की विजेता टीम से होगा। क्रिकेट प्रशंसकों को उम्मीद है कि फाइनल में भी युवराज सिंह का बल्ला इसी तरह गरजता रहेगा।

 

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News