IND vs PAK: भारत-पाकिस्तान सीरीज पर बड़ा अपडेट, BCCI उपाध्यक्ष का बड़ा बयान

punjabkesari.in Friday, Mar 07, 2025 - 10:40 AM (IST)

नेशनल डेस्क:  भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय क्रिकेट सीरीज को लेकर लंबे समय से चर्चा चल रही है, लेकिन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने साफ कर दिया है कि इस पर अंतिम निर्णय सरकार ही लेगी। BCCI के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने स्पष्ट किया कि भारत-पाकिस्तान के बीच तटस्थ स्थल पर द्विपक्षीय सीरीज खेलना बोर्ड की नीति का हिस्सा नहीं रहा है।

पाकिस्तान के तीन दिवसीय दौरे पर पहुंचे राजीव शुक्ला ने बुधवार को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के दूसरे सेमीफाइनल के दौरान पत्रकारों से बातचीत में कहा, “जब भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट की बात आती है, तो यह पूरी तरह से भारत सरकार के निर्णय पर निर्भर करता है। हम सरकार के फैसले के अनुरूप ही कार्य करेंगे।”

उन्होंने आगे कहा कि BCCI का हमेशा से यही रुख रहा है और ICC के नियमों के अनुसार भी सरकार की मंजूरी एक अहम पहलू है। उन्होंने कहा, “भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर निर्णय सरकार को लेना है, हम सिर्फ अपनी राय दे सकते हैं, लेकिन अंतिम फैसला विभिन्न कारकों को ध्यान में रखते हुए सरकार ही करेगी।”

शुक्ला ने पाकिस्तान में लंबे समय बाद किसी अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट की मेजबानी को लेकर उनकी तैयारियों की सराहना की। उन्होंने कहा, “पाकिस्तान ने काफी समय बाद किसी बड़े टूर्नामेंट की मेजबानी की है, और यह देखकर अच्छा लग रहा है कि उन्होंने इसे अच्छी तरह से आयोजित किया है।”

इस दौरान भारत द्वारा अपने सभी मैच दुबई में खेले जाने को अनुचित लाभ बताने के दावों को उन्होंने खारिज कर दिया। उन्होंने स्पष्ट किया कि ICC के फैसले के अनुसार भारत के सभी मैच दुबई में होंगे, जबकि अन्य मुकाबले पाकिस्तान में खेले जाएंगे। उन्होंने कहा, “यह कहना गलत है कि इससे कोई पक्ष लाभ में रहेगा। भारतीय और दुबई की पिचें अलग हैं, और खिलाड़ी अपनी ताकत पर भरोसा करते हैं, न कि पिच की परिस्थितियों पर।”

 

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News