क्रिकेटर रिंकू सिंह की मंगेतर प्रिया सरोज को इस बात पर आया गुस्सा, कहा-  इतनी घटिया...

punjabkesari.in Wednesday, Jan 22, 2025 - 01:50 PM (IST)

नेशनल डेस्क:  भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह की मंगेतर और समाजवादी पार्टी की सांसद प्रिया सरोज ने सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा जाहिर किया है। उत्तर प्रदेश के मछलीशहर से सांसद प्रिया सरोज अयोध्या के हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास की ओर से की गई विवादित टिप्पणी को लेकर आक्रोशित दिखीं।

क्या है मामला?
महंत राजू दास ने समाजवादी पार्टी के संस्थापक और दिवंगत नेता मुलायम सिंह यादव की प्रतिमा को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रिया सरोज ने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट लिखकर कड़ी कार्रवाई की मांग की।

प्रिया सरोज की प्रतिक्रिया
प्रिया सरोज ने महंत राजू दास की टिप्पणी का स्क्रीनशॉट साझा करते हुए लिखा, "ये बाबा है? इतनी घटिया भाषा का प्रयोग करने वाला बाबा हो सकता है? अभी तक ये जेल क्यों नहीं गया।" उन्होंने उत्तर प्रदेश पुलिस को टैग करते हुए लिखा कि इस व्यक्ति के खिलाफ श्रद्धेय नेता जी पर गलत टिप्पणी करने के लिए जल्द से जल्द कार्रवाई की जाए।

रिंकू सिंह के साथ शादी को लेकर चर्चा
सांसद प्रिया सरोज और क्रिकेटर रिंकू सिंह की शादी की खबरें भी सुर्खियों में हैं। प्रिया के पिता तूफानी सरोज ने पुष्टि की है कि जल्द ही दोनों की सगाई होगी और फिर शादी होगी। उन्होंने यह भी बताया कि दोनों परिवार इस रिश्ते से खुश हैं और प्रिया व रिंकू एक-दूसरे को पसंद करते हैं। यह मामला अब राजनीति और सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है। अब देखना होगा कि पुलिस इस मामले में क्या कदम उठाती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News