बालकनी में खड़ी आतिशबाजी देख रही थी लड़की, आंख में आकर फटा रॉकेट

punjabkesari.in Friday, Oct 20, 2017 - 03:00 PM (IST)

हैदराबाद: दिवाली खुशियों और रोशनी का त्यौहार है लेकिन हैदराबाद की इंजीनियरिंग की छात्रा स्वप्ना के लिए यह पर्व अंधेरा लेकर आया। स्वप्ना ने इस उजाले के त्यौहार पर अपनी एक आंख खो दी। घटना हैदराबाद के इब्राहिमपटनम इलाके की है। यहां के गुरु नानक इंजीनियरिंग कॉलेज के हॉस्टल में स्टूडेंट्स दिवाली पर आतिशबाजी कर रहे थे।
PunjabKesari
स्वप्ना गर्ल्स हॉस्टल की बालकनी में खड़े होकर आतिशबाजी देख रही थी कि तभी किसी स्टूडेंट ने रॉकेट चलाया, जो स्वप्ना की आंख में जाकर फटा।
PunjabKesari
हादसा इतना भयावह था कि स्वप्ना कि आंख फूट गई और उससे खून टपकने लगा। स्वप्ना को तुरंत महेंदीपट्टनम के सरोजनी देवी अस्पताल ले जाया गया लेकिन उसकी आंख नहीं बचाई जा सकी। स्वप्ना को और भी कई जगह गंभीरे चोटें लगी हैं, फिलहाल उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। वहीं स्वप्ना के अलावा इसी अस्पताल में आतिशबाजी से घायल कई लोग पहुंचे, इनमें बच्चे ज्यादा थे।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News