सीपीडब्ल्यूडी लुटियंस दिल्ली में सांसदों के आवासों की मरम्मत कराएगा

punjabkesari.in Sunday, Oct 13, 2019 - 07:01 PM (IST)

नई दिल्ली: केंद्र सरकार की मुख्य निर्माण एजेंसी केंद्रीय लोक निर्माण विभाग (सीपीडब्ल्यूडी) लुटियंस दिल्ली के नॉर्थ एवेन्यू में स्थित सांसदों के आवासों की मरम्मत कराएगा और इसपर करीब 44 लाख रुपए का खर्च आएगा। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। सीपीडब्ल्यूडी पर लुटियंस दिल्ली में बंगलों के मरम्मत की जिम्मेदारी है। विभाग के अनुसार काम को पूरा करने के लिए एक निजी एजेंसी की सेवा ली जाएगी और इसमें दो महीने लगेंगे। 

अधिकारी ने बताया कि नॉर्थ एवेन्यू में शीघ्र सांसदों के बंगलों की मरम्मत की जाएगी। इस काम को पूरा करने का काम जिस एजेंसी को दिया जाएगा, वह सिर्फ स्वीकृत ब्रांडों के सामानों का ही इस्तेमाल करेगी। उन्होंने बताया कि मलबों को तुरंत हटाया जाएगा और निजी एजेंसी उसका निस्तारण करेगी। विभाग ने हाल ही में 36 नए डूप्लेक्स फ्लैट का निर्माण किया है। प्रत्येक फ्लैट में चार शयनकक्ष, लिफ्ट, रसोईघर समेत कार्यालय क्षेत्र भी हैं। इन फ्लैटों से राष्ट्रपति भवन दिखेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

shukdev

Recommended News

Related News