सबरीमला सोना मामले से ध्यान भटकाने के लिए हिजाब विवाद का इस्तेमाल कर रही माकपा: भाजपा

punjabkesari.in Friday, Oct 17, 2025 - 03:13 PM (IST)

नेशनल डेस्क: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की केरल इकाई के अध्यक्ष राजीव चंद्रशेखर ने राज्य में सत्तारूढ़ मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) पर सबरीमला मंदिर से सोना गायब होने के मामले से ध्यान भटकाने के लिए हिजाब विवाद को ‘‘गढ़ने'' का आरोप लगाया। चंद्रशेखर ने संवाददाताओं से कहा कि कोच्चि के ‘सेंट रीटा पब्लिक स्कूल' में हिजाब पहनने को लेकर उठे विवाद का इस्तेमाल सबरीमला मंदिर से 4.5 किलोग्राम सोने की कथित चोरी से ध्यान भटकाने के लिए किया जा रहा है।

उन्होंने हिजाब मामले पर विवाद ‘‘गढ़ने'' में सामान्य शिक्षा मंत्री वी. शिवनकुट्टी की भूमिका का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, “यह सबरीमला सोना चोरी के मामले से ध्यान हटाने की राजनीतिक चाल है। यह सफल नहीं होगी।” चंद्रशेखर ने कहा, “भाजपा स्कूल और उसके छात्रों के अधिकारों की रक्षा के लिए दृढ़ता से खड़ी रहेगी।” उन्होंने कोच्चि के निकट त्रिपुनिथुरा में संवाददाताओं से कहा, ‘‘भाजपा स्कूल और उसके छात्रों के अधिकारों की रक्षा के लिए दृढ़ता से खड़ी रहेगी।'' उन्होंने राज्य देवस्वोम मंत्री वी. एन. वासवन और त्रावणकोर देवस्वोम बोर्ड के अध्यक्ष की आलोचना करते हुए दोनों से तुरंत इस्तीफा देने की मांग की।

भाजपा नेता ने कहा, “अगर उनमें किसी प्रकार की मर्यादा है तो उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए। अन्यथा, हम केंद्रीय एजेंसी से जांच की मांग करेंगे।” चंद्रशेखर का यह बयान उस समय आया है जब सबरीमला मंदिर से ‘‘सोना गायब'' होने के मामले की जांच कर रहे विशेष जांच दल (एसआईटी) ने मुख्य आरोपी उन्नीकृष्णन पोट्टी को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। चंद्रशेखर ने स्कूल विवाद में सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (एसडीपीआई) और जमात-ए-इस्लामी की कथित संलिप्तता पर भी टिप्पणी की। उन्होंने कहा, “ऐसी संस्थाओं का अधिकार नहीं है कि वे हमारे राज्य की संस्कृति या धर्मनिरपेक्ष मूल्यों को तय करें। यह अधिकार केरल के लोगों- हिंदू, ईसाई और मुस्लिम सभी- का है।” चंद्रशेखर ने मुख्यमंत्री पिनराई विजयन से सबरीमला मामले पर ‘‘नाटक'' न करने का आग्रह करते हुए कहा, ‘‘यह महज एक चूक नहीं है। यह एक अपराध है। मुख्यमंत्री को जिम्मेदारी लेनी चाहिए।'' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mansa Devi

Related News