New Vice President: उपराष्ट्रपति पद की दौड़ में NDA ने इस चेहरे को लेकर किया बड़ा ऐलान, जानें उनके राजनीतिक सफर के बारे में
punjabkesari.in Monday, Aug 18, 2025 - 08:55 AM (IST)

नेशनल डेस्क: राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) ने उपराष्ट्रपति पद के लिए अपने उम्मीदवार के नाम की घोषणा कर दी है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने रविवार 17 अगस्त 2025 को ऐलान किया कि महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को उपराष्ट्रपति पद के लिए एनडीए की ओर से उम्मीदवार बनाया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि एनडीए की यह कोशिश रहेगी कि उपराष्ट्रपति का चुनाव सर्वसम्मति से हो। जेपी नड्डा ने यह स्पष्ट किया कि एनडीए नहीं चाहता कि यह चुनाव टकराव का मुद्दा बने। उन्होंने बताया कि विपक्षी दलों से संपर्क साधा गया है ताकि यह चुनाव सर्वसम्मति से संपन्न हो सके। नड्डा के अनुसार एक योग्य और अनुभवी नेता को देश का उपराष्ट्रपति बनाना हम सभी की जिम्मेदारी है।
जीतन राम मांझी ने किया समर्थन का ऐलान
केंद्रीय मंत्री और एनडीए के सहयोगी जीतन राम मांझी ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए कहा, "हम उपराष्ट्रपति पद के लिए एनडीए उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन का पूरा समर्थन करते हैं। हम सड़क से लेकर संसद तक एनडीए के साथ खड़े हैं।" यह बयान एनडीए के भीतर राधाकृष्णन को लेकर सहमति और समर्थन को दर्शाता है।
उपराष्ट्रपति पद खाली होने की वजह
वर्तमान उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने 21 जुलाई 2025 को स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। उनके इस्तीफे के बाद से ही यह चर्चा जोरों पर थी कि अगला उम्मीदवार कौन होगा। अब एनडीए ने स्थिति स्पष्ट कर दी है।
चुनाव प्रक्रिया की महत्वपूर्ण तारीखें
-
नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख: 21 अगस्त 2025
-
नाम वापस लेने की आखिरी तारीख: 25 अगस्त 2025
-
मतदान की तारीख: 9 सितंबर 2025
नामांकन प्रक्रिया में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित एनडीए के मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री और अन्य वरिष्ठ नेता शामिल होंगे। इससे साफ है कि एनडीए इस चुनाव को पूरी गंभीरता से ले रहा है।
कौन हैं सीपी राधाकृष्णन?
सीपी राधाकृष्णन एक अनुभवी और समर्पित नेता हैं जिन्होंने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) और जनसंघ से अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत की थी। वे मूल रूप से तमिलनाडु के तिरुप्पुर जिले के रहने वाले हैं और 20 अक्टूबर 1957 को उनका जन्म हुआ था। उन्होंने दो बार कोयम्बटूर से लोकसभा चुनाव जीता – वर्ष 1998 और 1999 में। इसके बाद उन्होंने 2003 से 2006 तक तमिलनाडु भाजपा अध्यक्ष का कार्यभार संभाला। सीपी राधाकृष्णन का राज्यपाल के रूप में भी खासा अनुभव रहा है। उन्होंने फरवरी 2023 से जुलाई 2024 तक झारखंड के राज्यपाल के रूप में कार्य किया और इसके बाद महाराष्ट्र के राज्यपाल का पदभार संभाला। अपने कार्यकाल के दौरान वे अनुशासनप्रियता, प्रशासनिक कुशलता और जमीन से जुड़े रहने के लिए जाने गए। उनकी छवि एक ईमानदार, सादगीपूर्ण और राष्ट्रसेवा के प्रति समर्पित नेता की रही है। इन्हीं गुणों को देखते हुए एनडीए ने उन्हें उपराष्ट्रपति जैसे गरिमामय और संवैधानिक पद के लिए अपना उम्मीदवार चुना है।