अब बाजारों में मिलेगा गाय के गोबर से बना साबुन और बांस की बोतलें

punjabkesari.in Wednesday, Oct 02, 2019 - 10:05 AM (IST)

नई दिल्ली: सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उद्यम (एम.एस.एम.ई.) मंत्री नितिन गडकरी ने गाय के गोबर से बना साबुन और बांस से बनी पानी की बोतलें पेश कीं। इन उत्पादों को खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग ने तैयार किया है। मंत्री ने गांधी जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि वह जैविक खेती और उसके लाभ के पुरजोर समर्थक हैं।

PunjabKesari

सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की भी जिम्मेदारी संभाल रहे गडकरी ने बेहतर प्रदर्शन करने वाली निर्यात इकाइयों से नैशनल स्टॉक एक्सचेंज में सूचीबद्ध होने को कहा। उन्होंने कहा कि मंत्रालय ने एक योजना का प्रस्ताव किया है जिसके तहत इस प्रकार की एम.एस.एम.ई. इकाइयों में 10 प्रतिशत इक्विटी भागीदारी केंद्र सरकार की होगी।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News