टीके की किल्लत के चलते मुंबई में 18-44 आयुवर्ग का कोविड-19 टीकाकरण स्थगित

punjabkesari.in Thursday, May 13, 2021 - 05:53 AM (IST)

मुंबईः मुंबई में 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के लिए कोविड-19 टीकाकरण अभियान को अगले आदेश तक स्थगित कर दिया गया है। बृह्नमुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) ने बुधवार शाम को यह घोषणा की। 

महाराष्ट्र सरकार द्वारा टीके की किल्लत के चलते इस समूह का टीकाकरण अभियान रोकने और टीके के भंडार का उपयोग 45 से अधिक आयु वर्ग के लिए करने का निर्णय किए जाने के बाद बीएमसी ने यह घोषणा की। इससे पहले दिन में बीमएसी ने तीन दिन (17-19 मई) के लिए निश्चित श्रेणी के लोगों के टीकाकरण के संबंध में संशोधित दिशा-निर्देश जारी किए थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Recommended News

Related News