कम्युनिटी स्प्रेड स्टेज में पहुंच चुका है कोरोना का ओमीक्रोन वेरिएंट, दिल्ली-मुंबई में लगातार बढ़ रहे केस

punjabkesari.in Sunday, Jan 23, 2022 - 05:51 PM (IST)

नेशनल डेस्क: स्वास्थ्य मंत्रालय की संस्था INSACOG ने ओमीक्रोन वेरिएंट को लेकर ताजा जानकारी देकर विशेषज्ञों की चिंता बढ़ा दी है। संस्था ने कहा है कि कोरोना का ओमिक्रॉन वेरिएंट कम्युनिटी स्प्रेड चरण में पहुंच चुका है। दिल्ली और मुंबई में कोरोना के तेजी से मामले बढ़ रहे हैं। इसके अलावा कहा गया है कि ओमिक्रॉन का एक और नया BA.2 वेरिएंट चिंता का विषय बना हुआ है।

INSACOG ने कहा है कि पहले ओमिक्रॉन के मामले बिना लक्षणों वाले थे। उसके बाद हल्के लक्षण वाले सामने आने लगे, लेकिन अब मौजूदा लहर में अस्पताल में भर्ती होने वाले और आईसीयू की आवश्यकता के मामले सामने आ रहे हैं। इसके अलावा ओमीक्रोन के बी.1.640.2 वेरिएंट की भी गहन निगरानी की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Hitesh

Recommended News

Related News