Covid 19: PM Cares में 1 करोड़ दान करेंगे चिदंबरम, SC के अधिकारी देंगे 3 दिन की सैलरी

punjabkesari.in Tuesday, Mar 31, 2020 - 09:01 AM (IST)

नेशनल डेेस्कः कोरोना वायरस महामारी से निपटने के लिए पूरा देश एकजुट है। इस महामारी के दौरान संक्रमित मरीजों के इलाज में कोई कमी न आए, इसके लिए देश के बड़े-बड़े उद्योगपतियों से लेकर बॉलीवुड, खेल जगत के खिलाड़ी और नेता सभी प्रधानमंत्री नागरिक सहायता और राहत कोष (पीएम केयर्स) में अपना-अपना योगदान दे रहे हैं। इसी के तहत कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केन्द्रीय वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने ऐलान किया कि वह कोरोना वायरस के मद्देनजर यहां मुख्मयंत्री राहत कोष में एक करोड़ रुपए का दान करेंगे। वहीं सुप्रीम कोर्ट के अधिकारी और कर्मचारी भी तीन दिन की सैलरी ‘पीएम केयर्स’ कोष में देंगे।

 

 सुप्रीम कोर्ट के रजिस्ट्रार (नकदी और लेखा) राजेश कुमार गोयल द्वारा जारी एक परिपत्र के में बताया गया कि सभी राजपत्रित अधिकारी अपने तीन का वेतन दान करेंगे जबकि गैर राजपत्रित कर्मचारी दो दिन और वर्ग ‘सी’ के कर्मचारी एक दिन का वेतन आपात स्थिति में पीएम केयर्स में देंगे। इन सभी कर्मचारियों के इस योगदान की राशि की कटौती उनके मार्च महीने के वेतन से की जाएगी। बता दें कि कोविड-19 ने पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले लिया है और लाखों लोग इससे संक्रमित हैं। भारत में भी इसके मरीजों की संख्या 1300 के पार चली गई है और करीब 38 लोोगं की इससे मौत हुई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News