कोविड-19 :  महाराष्ट्र में आए 2287 नए मामले, 103 और मरीजों की गई जान

punjabkesari.in Tuesday, Jun 02, 2020 - 10:26 PM (IST)

मुम्बईः महाराष्ट्र में कोविड-19 के 2287 नए मरीज सामने आने के बाद राज्य में मंगलवार को इस महामारी के मामले बढ़कर 72,300 हो गए जबकि 103 और मरीजों की मौत हो जाने के साथ ही इस बीमारी से अब तक 2465 लोगों की जान चली गई। इन 103 मरीजों में 49 इस महामारी से बुरी तरह प्रभावित मुम्बई के थे। स्वास्थ्य विभाग ने एक बयान में यह जानकारी दी। उसके अनुसार मंगलवार को 1225 मरीजों को छुट्टी दी गई जिससे अबतक अबतक 31,333 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। 
PunjabKesari
विभाग ने बताया कि फिलहाल राज्य में 38,493 लोगों का उपचार चल रहा है। अबतक 4,83,875 नमूनों का परीक्षण किया गया है। बयान में कहा गया है,‘‘ 103 मौत में 74 मौत मुम्बई महानगर क्षेत्र (एमएमआर) में हुई। अकेले मुम्बई 49 मरीजों की जान चली गई।'' 
PunjabKesari
विभाग के अनुसार संक्रमण से बुरी तरह प्रभावित एक अन्य क्षेत्र पुणे में और दस मरीज की मौत हो गई। महाराष्ट्र में कोविड-19 के 72,300 मामलों में 42,216 मुम्बई के हैं। इस महानगर में 1368 मरीजों की मौत हो चुकी है। एमएमआर में अबतक कोरोना वायरस के 54,951 मामले सामने आ चुके हैं और 1682 मरीजों की मौत हो चुकी है। एमएमआर में मुम्बई और उसके आसपास के जिले आते हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News