CM बनने के बाद दिल्ली पहुंचे भूपेंद्र पटेल, राष्ट्रपति कोविंद और पीएम मोदी से की शिष्टाचार भेंट

punjabkesari.in Monday, Sep 20, 2021 - 07:21 PM (IST)

नेशनल डेस्क: गुजरात का मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार दिल्ली पहुंचे भूपेंद्र पटेल ने सोमवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सहित कई केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात की। कोविंद से मुलाकात के बाद पटेल ने ट्वीट किया, ‘‘देश की राजधानी दिल्ली के राष्ट्रपति भवन में भारत के राष्ट्रपति महोदय रामनाथ कोविंद जी से शिष्टाचार भेंट की।''

पटेल ने उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू से भी मुलाकात की। उपराष्ट्रपति सचिवालय ने भी बैठक की एक तस्वीर ट्वीट की है। यह बैठक उप-राष्ट्रपति निवास में हुई। पटेल ने बाद में ट्वीट किया, “नई दिल्ली में भारत के उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू जी के साथ भेंट कर खुशी हुई।” पिछले हफ्ते गुजरात के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेने के बाद पटेल पहली बार राष्ट्रीय राजधानी की यात्रा पर आए हैं। पटेल ने प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद एक ट्वीट में कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से दिल्ली में मैंने मुलाकात की। हमारे प्रिय प्रधानमंत्री की देशवासियों के कल्याण के प्रति सोच और भारत को विकास की नयी ऊंचाइयों पर ले जाने की उनकी दृष्टि उनसे मिलने वाले हर व्यक्ति को नयी ऊर्जा से भर देती है।''

 

PunjabKesari


प्रधानमंत्री कार्यालय ने भी दोनों नेताओं के बीच मुलाकात की एक तस्वीर ट्वीट कर साझा की। मुख्यमंत्री ने शाह, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया और केंद्रीय मंत्री पुरुषोत्तम रूपाला से भी मुलाकात की। शाह से मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘गृह मंत्री अमित शाह से नयी दिल्ली में मुलाकात की। गुजरात के लिए गौरव की बात है कि राज्य की बेहतरी के लिए लगातार उनका मार्गदर्शन और सहयोग मिल रहा है।''

PunjabKesari

पटेल रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जे पी नड्डा से भी मुलाकात करेंगे। पहली बार के विधायक भूपेंद्र पटेल ने 13 सितंबर को गुजरात के 17वें मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली थी। विजय रूपाणी के अचानक इस्तीफा देने के बाद पटेल को भाजपा विधायक दल का नेता चुना गया था। राज्य में लगभग सवा साल बाद विधानसभा चुनाव होना है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Recommended News

Related News