बंबई हाईकोर्ट के आदेश पर रोक लगाने से सुप्रीम कोर्ट का इंकार, कांग्रेस बोली- ‘अर्बन नक्सल' शब्दावली बकवास है

punjabkesari.in Friday, Oct 14, 2022 - 08:24 PM (IST)

नेशनल डेस्क: कांग्रेस ने दिल्ली विश्वविद्यालय के पूर्व प्रोफेसर जी. एन. साईबाबा को कथित माओवादी संबंध मामले में बरी करने के बंबई उच्च न्यायालय के आदेश पर रोक लगाने से उच्चतम न्यायालय द्वारा इनकार किए जाने के बाद शुक्रवार को कहा कि ‘प्रधानमंत्री के ब्रिगेड' ने जिस ‘अर्बन नक्सल' शब्दावली को ईजाद किया है, वो पूरी तरह से बकवास है।
 

पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने ट्वीट किया, ‘‘प्रोफेसर जीएन साईबाबा व्हीलचेयर पर हैं। उन्हें पांच साल जेल में रखे जाने के बाद बरी किया गया है। यह दिखाता है कि ‘प्रधानमंत्री के ब्रिगेड' ने जिस ‘अर्बन नक्सल' शब्दावली को ईजाद किया है, वह पूरी तरह से बकवास है।'' उन्होंने कहा, ‘‘ कई और लोग बिना किसी उचित कारण के अब भी जेल में बंद हैं। इस तरह के हथकंडों का विरोध होना चाहिए। मुझे हैरानी नहीं होगी कि अगर प्रधानमंत्री मुझे भी (अर्बन नक्सल) कह दें।''

उच्चतम न्यायालय ने दिल्ली विश्वविद्यालय के पूर्व प्रोफेसर जी. एन. साईबाबा को कथित माओवादी संबंध मामले में बरी करने के बंबई उच्च न्यायालय के आदेश पर शुक्रवार को रोक लगाने से इनकार कर दिया। राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने बंबई उच्च न्यायालय के आदेश के कुछ घंटों बाद, फैसले पर रोक के लिए उच्चतम न्यायालय का दरवाजा खटखटाया, लेकिन शीर्ष अदालत ने इसे अस्वीकार कर दिया। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Related News