मक्का मस्जिद ब्लास्ट केसः आरोपी असीमानंद को मिली जमानत

punjabkesari.in Thursday, Mar 23, 2017 - 05:26 PM (IST)

नई दिल्लीः 2007 मक्का मस्जिद ब्लास्ट केस में आरोपी बनाए गए असीमानंद को हैदराबाद कोर्ट ने जमानत दे दी है। इससे पहले असीमानंद का नाम देश के तीन प्रमुख ब्लास्ट केस में भी सामने आया था। वहीं अजमेर ब्लास्ट केस में भी असीमानंद को जमानत मिल चुकी है। 18 मई, 2007 को हैदराबाद के पुराने इलाके में स्थित मक्का मस्जिद के पास जुमे की नमाज के दौरान हुए जोरदार विस्फोट में 16 लोगों की मौत हो गई थी। यह धमाका दोपहर डेढ़ बजे करीब हुआ था।

कौन हैं असीमानंद?
असीमानंद का असली नाम नभकुमार सरकार है और वे मूलत: पश्चिमी बंगाल में हुगली के रहने वाले हैं। स्वामी असीमानंद पर अजमेर दरगाह समेत विभिन्न स्थानों पर हुए विस्फोटों की योजना बनाने और इस योजना को धरातल पर लाने वालों को पनाह देने का भी आरोप था। कहा तो यह भी गया था कि उन्होंने मालेगांव की घटना के बाद अभिनव भारत और वंदे मातरम दोनों संगठन की एकजुटता के भी प्रयास किए थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News