दिल्ली आबकारी नीति: कोर्ट ने कारोबारी अमित अरोड़ा की ED हिरासत सात दिन बढ़ाई
punjabkesari.in Wednesday, Dec 07, 2022 - 07:55 PM (IST)

नेशनल डेस्क: यहां की एक अदालत ने व्यवसायी अमित अरोड़ा की हिरासत बुधवार को सात दिनों के लिए बढ़ा दी। अरोड़ा गुरुग्राम स्थित बडी रिटेल प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक हैं। दिल्ली आबकारी नीति मामले में कथित अनियमितता से जुड़ी धन शोधन जांच के सिलसिले में अरोड़ा को हिरासत में लिया गया है।
विशेष न्यायाधीश एन. के. नागपाल ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा दायर एक याचिका पर आदेश पारित किया। आरोपी को उसकी सात दिन की हिरासत की अवधि समाप्त होने के बाद अदालत में पेश किया गया था। ईडी की ओर से विशेष लोक अभियोजक एन. के. मट्टा पेश हुए, जिन्होंने दावा किया कि बड़ी साजिश का पता लगाने के लिए अरोड़ा से और पूछताछ की जरूरत है।
ईडी ने 29 नवंबर को अरोड़ा को धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत गिरफ्तार किया था। ईडी ने अदालत को बताया कि आरोपी का अन्य सह-आरोपियों और जांच के दौरान जुटाए गए सबूतों के साथ आमना-सामना कराए जाने की जरूरत है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

मुगल गार्डन का नाम बदलने पर भड़कीं मायावती, बोलीं- धर्मान्तरण, बायकाट व नफरती भाषणों के जरिए लोगों का ध्यान बांट रही सरकार

देश में खत्म होने की कगार पर पहुंचा कोरोना वायरस, 24 घंटे में सामने आए मात्र इतने नए मामले

मासिक दुर्गाष्टमी: आज इन राशियों को मिलेंगे नए अवसर

UP MLC Election : कल होंगे शिक्षक और स्नातक खंड की पांच सीटों पर मतदान, SP-BJP में कड़ा मुकाबला