दिल्ली आबकारी नीति: कोर्ट ने कारोबारी अमित अरोड़ा की ED हिरासत सात दिन बढ़ाई

punjabkesari.in Wednesday, Dec 07, 2022 - 07:55 PM (IST)

 

नेशनल डेस्क: यहां की एक अदालत ने व्यवसायी अमित अरोड़ा की हिरासत बुधवार को सात दिनों के लिए बढ़ा दी। अरोड़ा गुरुग्राम स्थित बडी रिटेल प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक हैं। दिल्ली आबकारी नीति मामले में कथित अनियमितता से जुड़ी धन शोधन जांच के सिलसिले में अरोड़ा को हिरासत में लिया गया है।

विशेष न्यायाधीश एन. के. नागपाल ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा दायर एक याचिका पर आदेश पारित किया। आरोपी को उसकी सात दिन की हिरासत की अवधि समाप्त होने के बाद अदालत में पेश किया गया था। ईडी की ओर से विशेष लोक अभियोजक एन. के. मट्टा पेश हुए, जिन्होंने दावा किया कि बड़ी साजिश का पता लगाने के लिए अरोड़ा से और पूछताछ की जरूरत है।

ईडी ने 29 नवंबर को अरोड़ा को धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत गिरफ्तार किया था। ईडी ने अदालत को बताया कि आरोपी का अन्य सह-आरोपियों और जांच के दौरान जुटाए गए सबूतों के साथ आमना-सामना कराए जाने की जरूरत है। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Recommended News

Related News