सर! आपका पार्सल आया है...Call सुनने के बाद अकाउंट से उड़ गए 5 लाख रूपए, आप भी न करें ये गलती

punjabkesari.in Tuesday, Sep 19, 2023 - 10:41 AM (IST)

नेशनल डेस्क: आए दिन स्कैम के नए-नए मामले देखने को मिलते रहते हैं। स्कैमर्स रोज़ एक नया स्कैम करने का अनोखा ही तरीका ढूंढते हैं ताकि लोगों को अपने जाल में आसानी से फंसाया जा सके। आज के समय में जहां टेक्नोलॉजी का उपयोग हम अच्छे काम के लिए करते हैं, वहीं स्कैमर्स इसका दुरुपयोग करते हैं। लोगों को लूटने के लिए रोज एक से एक नया तरीका ढूंढते हैं। ऐसे घोटालों में पढ़े लिखे लोग भी फंस जाते हैं इतना ही नहीं स्कैमर्स भी काफी अच्छे-खासे एजुकेटेड होते है। 

हाल ही में एक ऑनलाइन घोटाले का नया मामला सामने आया है जिसमें एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर के साथ लाखों रूपए की ठगी की गई।  दरअसल, पुणे में रहने वाले 27 साल के सॉफ्टवेयर इंजीनियर को 5 अगस्त को एक अज्ञात नंबर से कॉल आया और कहा कि उसके नाम का ताइवान से पार्सल आया है और इसमें कई मोबाइल फोन और नकली पासपोर्ट हैं जिसकी शिपमेंट अवैध है।

फिर क्या था...घोटालेबाजों ने उसे डराना-धमकाना शुरू कर दिया और कहा कि आपके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी उतना ही नहीं बहुत चालाकी से अपनी बात को सच साबित करने के लिए स्कैमर्स ने एक फर्जी DCP से भी बात करवा डाली। वहीं बिना देरी करते हुए फर्जी DCP ने भी उसे अपने जाल में फंसाने का मौका न चोड़ते हुए  बताया कि कैसे  उस के ऊपर इस अवैध शिपमेंट का केस बन सकता है।

इसके बाद डरे सहमे पीड़ित  सॉफ्टवेयर इंजीनियर को वीडियो कॉल करने और अपने बयान को दर्ज कराने के लिए कहा इतना कहते ही पीड़ित और घबरा गया और उनकी बात का विश्वास कर बैठा।

जब सॉफ्टवेयर इंजीनियर स्कैमर्स के जाल में पूरी तरह फंस गया तब घोटालेबाजों ने पैसे की डिमांड कर डाली और कहा कि उनके केस का मामला खत्म हो जाएगा। जिसके बाद पीड़ित ने दो अलग-अलग अकाउंट में 4.7 लाख ट्रांसफर किए। अपने साथ हुए धोखे के बाद  पीड़ित को जब एहसास हुआ कि उसके साथ घोटाला हुआ है तो उसने बिना किसी देरी के पुलिस को इसकी शिकायत दी। जिसके बाद पुलिस ने जल्द कार्रवाई की और उसके अकाउंट को फ्रीज कर दिया गया और वहीं पुलिस इस मामले की कार्रवाई कर रही है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News