देश की स्वतंत्रता, संविधान और लोकतंत्र खतरे में : केजरीवाल ने भाजपा पर निशाना साधा

punjabkesari.in Sunday, May 26, 2024 - 10:55 PM (IST)

नेशनल डेस्क : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि देश की स्वतंत्रता, संविधान और लोकतंत्र खतरे में है। उन्होंने पंजाब के लोगों से आह्वान किया कि वे इनको बचाने के लिए एक बार फिर सबसे आगे रहें। आम आदमी पार्टी (आप) के नेता ने कहा कि पंजाब के लोगों ने देश के स्वतंत्रता आंदोलन में बड़ी भूमिका निभाई है। फिरोजपुर में व्यापारियों और उद्योगपतियों के साथ एक ‘टाउनहॉल' कार्यक्रम के दौरान केजरीवाल ने कहा, "आजादी के लिए अनेक लोगों ने अपने जीवन का बलिदान दिया। लेकिन आज हमारे देश की स्वतंत्रता, संविधान और लोकतंत्र खतरे में है।''

दिल्ली आबकारी नीति मामले में अंतरिम जमानत पर एक जून तक के लिए जेल से बाहर आए केजरीवाल ने पंजाब के लोगों से समर्थन मांगा और कहा कि उन्हें इस देश में संविधान, लोकतंत्र और आजादी को बचाने की लड़ाई में सबसे आगे रहने की जरूरत है। इसके बाद बठिंडा और होशियारपुर में अपने रोड शो के दौरान भी केजरीवाल ने विभिन्न मुद्दों पर भाजपा पर हमला बोला। अपनी गिरफ्तारी का जिक्र करते हुए केजरीवाल ने कहा, ‘‘आम चुनाव की 16 मार्च को घोषणा हुई और 21 मार्च को उन्होंने मुझे गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने मुझे, मेरी पार्टी के नेताओं संजय सिंह, मनीष सिसोदिया और सत्येन्द्र जैन को गिरफ्तार कर लिया तथा इसके बाद मोदी दिल्ली में कहते हैं कि चलो अब चुनाव लड़ें।''

केजरीवाल ने दावा किया कि उन्होंने एक रुपये का भी भ्रष्टाचार नहीं किया है। आप प्रमुख ने कहा कि उन्हें इसलिए गिरफ्तार किया गया क्योंकि प्रधानमंत्री मोदी उनसे ‘डरे' हुए हैं। केजरीवाल ने कहा कि उन्होंने (मोदी) सोचा कि केजरीवाल पूरे देश में प्रचार करेंगे और भाजपा की सीट कम हो जाएंगी, इसलिए उनको जेल भेज दिया जाए। भाजपा पर हमला बोलते हुए केजरीवाल ने कहा, ‘‘हमारे देश के अंदर भी अब तानाशाही हो रही है। यदि इस समय हम मोदी को नहीं हराते हैं तो लोकतंत्र और संविधान सुरक्षित नहीं रहेगा। मैं खुद के लिए नहीं आया हूं, मैं यहां देश को बचाने की अपील करने के लिए आया हूं।''

केजरीवाल ने बठिंडा और होशियारपुर में रोड शो किया और पार्टी के लोकसभा उम्मीदवारों गुरमीत सिंह खुड्डियां और राजकुमार चब्बेवाल के लिए प्रचार किया। बठिंडा में उन्होंने कहा कि शिरोमणि अकाली दल (शिअद) नेता हरसिमरत कौर बादल पिछले चुनाव में जीती थीं, लेकिन उन्होंने दावा किया कि वह कभी क्षेत्र में नजर नहीं आईं। उन्होंने कहा, "दूसरी तरफ गुरमीत खुड्डियां आपके अपने हैं। वह हर दिन 24 घंटे आपके बीच रहेंगे और आपके लिए काम करेंगे।'' केजरीवाल ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि 2020 में किसान आंदोलन के दौरान उन्होंने पंजाब के किसानों को दिल्ली में घुसने नहीं दिया और बैरिकेड लगाकर रोक दिया।

उन्होंने लोगों से कहा कि इस बार बदला लें और मोदी को सत्ता से बाहर करें। फिरोजपुर में पंजाब के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित का जिक्र करते हुए केजरीवाल ने कहा कि आप के पास प्रचंड बहुमत होने के बावजूद अगर वह विधानसभा में पारित विधेयकों को रोक सकते हैं तो यह लोकतंत्र पर हमला है। उन्होंने कहा कि लोगों को इसके खिलाफ आवाज उठानी होगी। आप नेता ने कहा, "देश तानाशाही की ओर बढ़ रहा है। हम सिर्फ एक वक्त भोजन कर सकते हैं, लेकिन हम तानाशाही बर्दाश्त नहीं कर सकते।'' केजरीवाल ने पुरी लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार संबित पात्रा की ‘भगवान जगन्नाथ' से जुड़ी टिप्पणी पर भाजपा की आलोचना की।

केजरीवाल ने कहा, "उनके नेता संबित पात्रा कहते हैं कि भगवान जगन्नाथ मोदी के ‘भक्त' हैं। ये अपने आपको भगवान से भी बड़ा मानने लग गए हैं। अब वे खुलेआम कह रहे हैं कि भगवान मोदी के ‘भक्त' हैं।'' पात्रा ने बाद में सफाई दी थी कि उनकी जुबान फिसल गई थी जबकि वह यह कहना चाहते थे कि मोदी भगवान जगन्नाथ के अनन्य ‘भक्त' हैं। केजरीवाल ने भाजपा पर हमला बोलते हुए आरोप लगाया कि वे आम लोगों के साथ "कुत्ते-बिल्लियों'' जैसा व्यवहार करते हैं। उन्होंने आरोप लगाया, "अगर वे तीसरी बार सत्ता में आए तो संविधान बदल देंगे और सबसे पहले आरक्षण खत्म करेंगे।'' आम आदमी पार्टी पंजाब की सभी लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ रही है।

लोकसभा चुनाव का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, "अगर आप सभी 13 सीट पर आम आदमी पार्टी को जिताते हैं तो इससे हमारे हाथ मजबूत होंगे और सभी मुद्दे हल हो जाएंगे।'' केजरीवाल ने कहा कि आप सरकार व्यापारियों को पंजाब की अर्थव्यवस्था की रीढ़ मानती है। उन्होंने कहा, "मोदी व्यापारियों को ‘आढ़ती' (कमीशन एजेंट) कहते हैं, लेकिन हम आपको पंजाब की अर्थव्यवस्था की रीढ़ मानते हैं। अगर व्यापारी नहीं होंगे... तो हमारा देश नहीं चल सकता।'' पंजाब में 13 लोकसभा सीट के लिए चुनाव सातवें और अंतिम चरण में एक जून को होगा। मतगणना चार जून को होगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News