बेंगलुरु में खुला देश का पहला 3D प्रिंटेड पोस्‍ट ऑफिस, PM मोदी बोले- हर भारतीय को होगा गर्व

punjabkesari.in Friday, Aug 18, 2023 - 03:45 PM (IST)

नेशनल डेस्क: बेंगलुरु में देश का पहला 3D प्रिंटेड पोस्‍ट ऑफिस खुल गया है। केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शुक्रवार को डाकघर का उद्घाटन किया। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इस पोस्ट ऑफिस की तस्वीर शेयर करते हुए कहा- हर भारतीय को गर्व होगा। 

बेंगलुरु के कैंब्रिज लेआउट में भारत के पहले 3D मुद्रित डाकघर की पीएम मोदी ने सराहना की। प्रधानमंत्री ने कहा कि यह देश के नवाचार और प्रगति का प्रमाण होने के साथ ही आत्मनिर्भर भारत की भावना का प्रतीक है। पीएम मोदी ने X पर कहा, ‘‘हर भारतीय को बेंगलुरु के कैंब्रिज लेआउट में भारत का पहला 3डी मुद्रित डाकघर देखकर गर्व होगा।'' उन्होंने कहा, ‘‘यह हमारे देश के नवाचार और प्रगति का एक प्रमाण है, यह आत्मनिर्भर भारत की भावना का भी प्रतीक है।'' मोदी ने लिखा, ‘‘उन लोगों को बधाई जिन्होंने डाकघर को पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत की।''


अश्विनी वैष्णव ने किया उद्घाटन
केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बेंगलुरू में 3D प्रिंटिंग तकनीक से निर्मित भारत के पहले डाकघर का उद्घाटन किया। डाक विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि शहर के कैम्ब्रिज लेआउट में 1,021 वर्ग फुट क्षेत्र में निर्मित डाकघर के उद्घाटन के बाद वहां कामकाज शुरू हो जाएगा। डाक अधिकारियों के अनुसार, इस डाकघर का निर्माण लार्सन एंड टुब्रो लिमिटेड ने किया है जबकि आईआईटी मद्रास ने इसके लिए तकनीकी मार्गदर्शन प्रदान किया।
PunjabKesari
45 दिन में बनकर तैयार हुआ डाकघर 
उद्घाटन के बाद वैष्णव ने कहा, “विकास की भावना, अपनी तकनीक विकसित करने की भावना, कुछ ऐसा करने की भावना जिसे पहले के समय में असंभव माना जाता था- यही इस समय की परिभाषित विशेषता है।” डाकघर की संपूर्ण निर्माण गतिविधि 45 दिन में पूरी की गई। पारंपरिक तरीके से इसे बनाने में लगभग छह से आठ महीने लग जाते। लागत और समय की बचत 3डी-कंक्रीट प्रिंटिंग तकनीक को पारंपरिक भवन निर्माण प्रणाली का एक व्यवहार्य विकल्प बनाती है।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Related News