देश की सांस फूल रही है, स्वास्थ्य मंत्री को कुछ और हकीकत दिख रही है : थरूर

punjabkesari.in Monday, May 10, 2021 - 12:48 AM (IST)

नई दिल्लीः कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन के इस बयान के लिए उनपर निशाना साधा कि पिछले सात दिनों में 180 जिलों से कोविड-19 के नए मामले नहीं आए हैं। थरूर ने कहा कि यह देखना बहुत दुखदायी है कि देश को सांस लेना मुश्किल हो रहा है और स्वास्थ्य मंत्री को कुछ और हकीकत नजर आ रही है। हर्षवर्धन ने मंत्रियों के समूह की 25 वीं बैठक में शनिवार को महामारी की स्थिति पर चर्चा की। 

इसमें उन्होंने कहा कि पिछले सात दिनों में देश के 180 जिलों से संक्रमण के नए मामले नहीं आए हैं। थरूर ने हर्षवर्धन की टिप्पणी को टैग करते हुए ट्वीट किया, ‘‘यह देखना दुखदायी है कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को कुछ और हकीकत दिख रही है जबकि पूरा देश सांसों के लिए जूझ रहा है और दुनिया भारतीयों की बदहाली को देख रही है।'' पू

र्व केंद्रीय मंत्री थरूर ने कहा, ‘‘क्या कोई सोच सकता है कि (अमेरिका में व्हाइट हाउस के मुख्य चिकित्सा सलाहकार) डॉ फाउची एसएमएस भेजे जाने का जश्न मना रहे हैं, फर्जी दवाओं और अप्रमाणित चिकित्सा पद्धति को बढ़ावा दे रहे हैं? हमारे आंकड़ों पर कोई भरोसा नहीं करता है।'' 

थरूर ने हर्षवर्धन के कुछ दिन पहले के एक और ट्वीट को टैग किया जिसमें उन्होंने कहा था कि ‘‘हमारे विश्व स्तरीय को-विन मंच ने विश्व के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान के तीसरे चरण के लिए लाभार्थियों के सुगम पंजीकरण का मार्ग प्रशस्त किया।''

हर्षवर्धन ने ट्वीट में कहा था कि महज तीन घंटे में, 80 लाख लोगों ने पंजीकरण कराया, 1.45 करोड एसएमएस भेजे गए और 38.3 करोड़ ‘एपीआई हिट' दर्ज किए गए। हर्षवर्धन पर तंज कसते हुए थरूर ने पूछा कि ‘‘क्या एसएमएस भेजा जाना कोविड-19 से निपटने में सफलता का संकेतक है।'' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Recommended News

Related News