एविएशन के कार्यों के लिए बनेगा कॅारपोरेशन

punjabkesari.in Saturday, Apr 08, 2023 - 08:49 PM (IST)

चंडीगढ़, 8 अप्रैल -(अर्चना सेठी) हरियाणा के उपमुख्यमंत्री  दुष्यंत चौटाला ने बताया कि राज्य में एविएशन से संबंधित कार्यों के लिए ‘हरियाणा एविएशन डिवलेपमैंट कॉरपोरेशन’ बनाया जाएगा जिसके चेयरमैन (एक्स-ऑफिसियो) विभाग के मंत्री, जबकि सदस्य के तौर पर वित्त विभाग, उद्योग,एविएशन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव शामिल होंगे। इसका जल्द ही पंजीकरण करवा दिया जाएगा। यह कॉरपोरेशन एनएसआईडीसी के साथ मिलकर मैनूफैक्चरिंग कलस्टर को विकसित करेगी। इसके तहत औद्योगिक, गोदाम, कमर्सियल तथा आवासीय क्षेत्र हेतु 3,200 एकड़ जमीन चिन्हित की है। कॉरपोरेशन का मुख्य फोकस हिसार एयरपोर्ट के आस-पास एविएशन-कलस्टर को विकसित करने पर रहेगा। एनएसआईडीसी ने इस कॉरपोरेशन में अपना 45 प्रतिशत हिस्सा डाला है जबकि एचएसआईआईडीसी का 55 प्रतिशत हिस्सा रहेगा। इस प्रकार सरकार की 2100 करोड़ रूपए की इक्विटी आंकी गई है और एनएसआईडीसी ने लिखित तौर पर अप्रुवल दिया है कि भारत सरकार एनएसआईडीसी के माध्यम से 1800 करोड़ रूपए की अपनी इक्विटी डालेगी।


उन्होंने उम्मीद जताई कि वर्ष 2024 में मैनूफैक्चरिंग कलस्टर का पॉवर, रोड़,सीवरेज तथा पेयजल आदि के नैटवर्क को  टैंडर स्टेज पर ले आएंगे और वर्ष 2025 से पहले आईएमसी के ऑक्सन-प्रोसेस का स्ट्रीम-लाइन में ले आएंगे। पांच दिन पहले रक्षा मंत्रालय की अप्रुवल आ गई है जिसमें अंबाला कंटोनमैंट में 10 एकड़ जमीन आम्र्स-फोर्सिज से लेने जा रहे हैं जिसके लिए अनुमानत: 50 से 60 करोड़ की अप्रुवल दे दी जाएगी, इससे वहां एक टर्मिनल बिल्डिंग बना देंगे और आरसीएस के माध्यम से पहला रूट अंबाला-श्रीनगर शुरू कर देंगे।


उन्होंने आगे बताया कि करनाल हवाई पट्टïी में 47 एकड़ की म्यूटेशन सिविल एविएशन के नाम पर हो चुकी है। इसकी बाऊंड्री-वॉल एक्सटेंशन का काम शुरू कर दिया है, इसके बाद 3,000 लंबी फीट की इस हवाई-पट्टïी को बढ़ाकर 4,500 फीट की बना देंगे जिससे यहां 48 सीटर तक का प्रोपलेर-प्लेन लैंड हो सकेगा। कृष्णा सर्किट और आरसीएस के माध्यम से कुरूक्षेत्र को ध्यान में रखकर इसको भविष्य में धार्मिक महत्व के स्थानों से जोड़ पाएंगे।  


उन्होंने हिसार एयरपोर्ट से संबंधित चल रहे कार्यों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि एयरपोर्ट के रनवे की कंक्रीट स्लेबिंग 31 मई तक पूरी हो जाएगी और इसके बाद 31 अगस्त तक एडवांस लैंडिंग सिस्टम के लिए नेविगेशनल एड-लाईटिंग को इंस्टॉल कर दिया जाएगा। इसी प्रकार, एयरपोर्ट की बाऊंड्री-वॉल का दूसरा फेज का काम भी 31 मई तक पूरा हो जाएगा। उन्होंने बताया कि कंट्रोल-रूम के साथ बनने वाला इंस्ट्रुमैंटल लैंडिंग सिस्टम भी 31 अगस्त तक इंस्टॉल हो जाएगा, यह सिस्टम प्लेन को लैंडिंग के समय गाइड करता है। वहां पर दस जहाज की क्षमता का  कंक्रीट से निर्मित एप्रेन इसी माह के अंत तक बन कर तैयार हो जाएगा। आईएमडी उपकरण भी 31 अगस्त तक लग जाएगा, यह प्लेन का लैंडिंग और मौसम की भविष्यवाणी के काम आता है। सीसीआर और नेविगेशन का कार्य भी 31 अगस्त तक पूरा हो जाएगा।
 

 दुष्यंत चौटाला ने बताया कि एयरपोर्ट के साथ जो वैकल्पिक रोड़ बनाया जा रहा है उसके लिए भी कोई जमीन एक्वायर नहीं कर रहे, बल्कि वन विभाग की 25 एकड़ जमीन को एविएशन विभाग को ट्रांसफर करने के लिए पत्र लिखा गया है, इस बारे में एनओसी आते ही एन्वायरमैंटल-क्लीयरेंस के लिए भेज देंगे। इसमें एक-डेढ महीना का समय लगता है। सभी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद यह वैकल्पिक रोड़ बना देंगे।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Archna Sethi

Related News