निगम चुनाव: कांग्रेस ने चुनाव आयोग से की भाजपा की शिकायत, लिखा पत्र

punjabkesari.in Monday, Nov 14, 2016 - 10:27 PM (IST)

चंडीगढ़, (राय): चंडीगढ़ कांग्रेस के महा सचिव संदीप भारद्वाज ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर शिकायत की है कि चुनाव विभाग ने भाजपा नेताओं को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से सैक्टर-38 वैस्ट की वोटों को वहां से बदलकर धनास में शिफ्ट कर दी है। भारद्वाज ने कहा है कि वोटों को शिफ्ट करने से पहले न तो कोई नोटिस दिया गया और न ही किसी की अनुमति ली गई। पत्र में उन्होंने मेयर अरुण सूद पर भी आरोप लगाए हैं कि उन्होंने चुनाव विभाग पर दबाव डालकर ही इन वोटों को शिफ्ट करवाया है, ताकि उन्हें आगामी निगम चुनाव में लाभ हो सकें।

इस संबंध में मेयर अरुण सूद ने कहा कि वार्ड बंदी की पावर केवल गवर्नर के पास होती है मैं कौन होता हूं वार्डबंदी करवाने वाला। उन्होंने कहा कि ऐसा कुछ नहीं है यह केवल क्लैरिकल मिस्टेक है और कुछ नहीं, न तो कोई वोटें इधर से उधर जा सकती है और न ही गई हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News