कोरोना के बीच ग्राहकों को ऐसे लुभा रहे, रेस्टोरेंट में मिल रही Covid करी-मास्क नान

punjabkesari.in Friday, Jul 31, 2020 - 03:02 PM (IST)

नेशनल डेस्कः भारत में कोरोना वायरस के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं, इसी बीच देश अब धीरे-धीरे अनलॉक की तरफ बढ़ रहा है। दुकानें, मॉल और रेस्टोरेंट खुल रहे हैं। जोधपुर के एक रेस्टोरेंट संचालक ने कोरोना काल में ग्राहकों को लुभाने के लिए अनोका तरीका ढूंढा है। रेस्टोरेंट संचालक ने अपने रेस्टोरेंट के मेन्यू में कोरोना के नाम की चीजें शामिल की हैं।

PunjabKesari

वैदिक रेस्टोरेंट संचालक अनिल कुमार ने कोरोना के नाम से दो नई डिश तैयार की हैं। एक कोविड करी और दूसरा मास्क नान। प्लेट में जब कोरोना डिश सर्व होती है तो उनका पूरा आकार और रूप वायरस जैसा है। दरअसल रेस्टोरेंट के शेफ ने कोविड करी में जो कोफ्ता डाला है उसका रूप कोरोना वायरस की काल्पनिक तस्वीर जैसा है। इसके अलावा जो मास्क नान बनाया गया है वो पूरी तरह से मास्क जैसा है। लोग इन खास डिश की तरफ काफी आकर्षित हो रहे हैं। जोधपुर में इन खास डिशों की काफी चर्चा हो रही है। 

PunjabKesari

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News