पिछले 24 घंटों में एक बार फिर से कोरोना मामलों में बढ़त, दिल्ली में संक्रमण दर 5.28 प्रतिशत रही

punjabkesari.in Saturday, Apr 30, 2022 - 09:56 AM (IST)

नेशनल डेस्क:  भारत में पिछले 24 घंटों में COVID19 के मामलों में एक बार फिर से उछाल देखने को मिला। भारत में 3,688 नए मामले सामने आए हैं जबकि 2,755 लोग डिस्चार्ज हुए और वहीं, कोरोना से 50 लोगों की मौत हुई है। 

भारत में कोरोना का सबसे ज्यादा प्रभाव राजधानी दिल्ली में  देखने को मिला। बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,607 नए मामले आए और दो लोगों की मौत हो गई। इस दौरान संक्रमण दर 5.28 प्रतिशत रही है।  राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिछले चौबीस घंटों में कोरोना वायरस से संक्रमित दो और लोगों की मौत के साथ 1,607 नये मामले सामने आए हैं।

इस दौरान दिल्ली में संक्रमण दर 5.28 प्रतिशत रही। स्वास्थ्य विभाग ने शनिवार को यह जानकारी दी। ये आंकड़े शुक्रवार के स्वास्थ्य बुलेटिन के संदर्भ में हैं जो शनिवार सुबह अधिकारियों द्वारा जारी किया गया। स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, पिछले दिन आए नए मामलों के बाद राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 18,81,555 हो गई, जबकि मृतकों की संख्या बढ़कर 26,174 हो गई है। राष्ट्रीय राजधानी में बृहस्पतिवार को 4.62 प्रतिशत संक्रमण दर के कोरोना वायरस संक्रमण के 1,490 मामले सामने आए थे, इस दौरान दो और मरीजों की मौत हो गई थी।

शुक्रवार के स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, बृहस्पतिवार को कुल 30,459 नमूनों की कोरोना वायरस संक्रमण जांच की गई थी। गौरतलब है कि इस साल 13 जनवरी को महामारी की तीसरी लहर के दौरान राष्ट्रीय राजधानी में दैनिक कोविड-19 के मामलों की संख्या 28,867 के रिकॉर्ड उच्च स्तर को छू गई थी। दिल्ली में 14 जनवरी को 30.6 प्रतिशत संक्रमण दर दर्ज की गई थी, जो महामारी की तीसरी लहर के दौरान सर्वाधिक थी, जो काफी हद तक कोरोना वायरस के अत्यधिक पारगम्य ओमीक्रोन संस्करण के कारण थी। बुलेटिन में कहा गया है कि शुक्रवार को गृह पृथक्कवास में रह रहे मरीजों की संख्या 3,863 थी। दिल्ली के अस्पतालों में कोविड​​​​-19 रोगियों के लिए 9,581 बिस्तर उपलब्ध हैं, जिनमें से 148 (1.54 प्रतिशत) पर फिलहाल मरीजों का इलाज चल रहा है। 

पूरे देश की  कोरोना रिपोर्ट की बात करें तो...

कुल मामले: 4,30,75,864
सक्रिय मामले: 18,684
कुल रिकवरी: 4,25,33,377
कुल मौतें: 5,23,803
कुल वैक्सीनेशन: 1,88,89,90,935


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Recommended News

Related News