नहीं संभले तो भारत में भारी तबाही मचाएगा कोरोना, इस महीने होंगे 1 करोड़ के पार मरीज: रिपोर्ट

punjabkesari.in Thursday, Jul 16, 2020 - 09:23 AM (IST)

नेशनल डेस्क: दुनियाभर में आतंक मचा चु​के कोरोना वायरस का खतरा अभी टला नहीं है। जहां एक तरफ विश्व स्वास्थ्य संगठन इस महामारी से हालांत बद से बदतर होने की चेतावनी दे चुका है तो वहीं दूसरी और  इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस बैंगलोर (IISc) ने नया दावा किया है। IISc का यह अनुमान सही बैठता है तो देश में भारी तबाही मच सकती है। 

PunjabKesari

द टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक IISc ने अनुमान जताया है कि सितंबर तक भारत में कोरोना के मामले करीब 20 लाख हो जाएंगे। अगर हालात पर काबू नहीं पाया गया तो 1 नवंबर तक भारत में 1.2 करोड़ लोग कोरोना की चपेट में आ सकते हैं। इतना ही नहीं IISc के मुताबिक एक जनवरी तक 10 लाख लोग इस म​हामारी के कारण अपनी जान गवा सकते हैं। 

PunjabKesari

बता दें कि इससे पहले WHO प्रमुख डॉ. टेड्रोस एडनॉम गेब्रियेसस ने चेतावनी देते हुए कहा कि निकट भविष्य में ऐसा लगता नहीं है कि पहले की तरह सब कुछ सामान्य हो जाएगा। उन्होंने कहा कि कि अगर बुनियादी चीज़ों का पालन नहीं किया गया तो एक ही रास्ता है कि कोरोना थमेगा नहीं और वो बढ़ता ही जाएगा। यह बद से बदतर होता जाएगा। 

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News