CORONA VIRUS: 31 अप्रैल तक इस राज्य में रद्द हुई सभी स्वास्थ्य कर्मचारियों की छुट्टियां

punjabkesari.in Tuesday, Apr 07, 2020 - 01:14 PM (IST)

नई दिल्ली : कोरोना संक्रमण को देखते हुए बिहार सरकार ने एक बार फिर बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने स्वास्थ्य विभाग ने स्वास्थ्यकर्मियों और चिकित्सकों की छुट्टियां रद्द करने का फैसला लिया है। बिहार में 30 अप्रैल तक कोई भी चिकित्सक छुट्टी नहीं ले सकेंगे। पहले 31 मार्च तक चिकित्सकों की छुट्टी रद्द की गई थी। लेकिन अब हालातों को देखते हुए 30 अप्रैल तक के लिए सभी छुट्टियां रद्द करने का फैसला लिए लिया है। ये सभी स्वास्थ्य कर्मचारियों पर लागू होगा। 

अलग होगा आइसोलेशन और ट्रीटमेंट वार्ड 
स्वास्थ्य विभाग ने 16 जिलों में सिविल सर्जन की नियुक्ति करने का भी फैसला किया है। विभिन्न जिलों में नियुक्त चिकित्सकों को ये जिम्मेदारी दी गई है।यह आदेश स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी किया गया है। पीएमसीएच में संदिग्ध मरीजों की बढ़ती संख्या पर अस्पताल प्रशासन ने ट्रीटमेंट वार्ड बनाने का निर्णय लिया है। बेड की संख्या बढ़ाने का निर्णय लिया गया है पीएमसीएच में 50 बेड की ट्रीटमेंट वार्ड को जल्द ही बनाने का फैसला लिया गया है। कोरोना के लक्षण नहीं पाए जाने वाले मरीजों का ट्रीटमेंट वार्ड में इलाज किया जाएगा। वहीं, वार्ड में डॉक्टर और नर्सों की अलग से तैनाती कर दी गई है।

स्पेशल ट्रेन से पटना आई दवाइयां 
सीनियर डीसीएम आधार राज ने बताया कि लॉकडाउन के बीच दवाइयां और मेडिकल उपकरण लेकर पहुंची स्पेशल पार्सल ट्रेन मंगलवार को पटना पहुंची। पटना जंक्शन पर मेडिकल के सामान और दवाइयां उतारी गईं। कोरोना संक्रमण से हुए लॉक डाउन के दौरान रेलवे स्पेशल ट्रेन चला रहा है, ये स्पेशल ट्रेने दवाई के साथ साथ अन्य चिकित्सक उपकरणों से भी लैस है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Recommended News

Related News