कोरोना का कहर- अहमदाबाद, सूरत समेत गुजरात के कई शहरों में कल से 31 मार्च तक नाइट कर्फ्यू

punjabkesari.in Tuesday, Mar 16, 2021 - 01:19 PM (IST)

नेशनल डेस्क: भारत में एक दिन में कोरोना वायरस के 24,492 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,14,09,831 हो गई। देश में लगातार छठे दिन 20 हजार से अधिक नए मामले सामने आए हैं। वहीं गुजरात में भी कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य के कई शहरों में नाइट कर्फ्यू लगाया गया है। गुजरात सरकार ने अहमदाबाद, सूरत, वडोदरा, राजकोट में 17 मार्च से 31 मार्च तक रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू का ऐलान किया गया है।

PunjabKesari

गुजरात में 4717 एक्टिव केस हैं जबकि 269955 लोग स्वस्थ भी हुए हैं। वहीं राज्य में कोरोना से अब तक 4425 लोगों की मौत हो चुकी है। बता दें कि कर्नाटक, पंजाब, तमिलनाडु, गुजरात, हरियाणा, राजस्थान और दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। बता दें कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए अहमदाबाद नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दर्शन के आने पर पाबंदी लगा दी गई है। भारत और इंग्लैंड के बीच अब बाकी बचे मुकाबले दर्शकों के बिना ही होंगे, यानि कि सभी खिलाड़ी खाली मैदान में खेलेंगे।

PunjabKesari

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Related News