Corona virus: दुनियाभर में 83000 से ज्यादा लोग संक्रमित, 2800 लोगों की मौत

punjabkesari.in Friday, Feb 28, 2020 - 04:04 PM (IST)

नेशनल डेस्क: चीन में कहर बरपा रहे कोरोना वायरस से दुनियाभर में 83,000 से अधिक लोग संक्रमित पाए गए हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इस संक्रामक बीमारी को कोविड-19 नाम दिया है। वुहान से शुरू हुए इस कोरोना वायरस से अब तक 2788 लोगों की मौत हो गई है। अभी तक इस वायरस की कोई दवाई नहीं बनी है। 

बीजिंग में शुक्रवार को प्रत्येक देश की सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा दिए ताजा आंकड़ें इस प्रकार हैं : 

देश संक्रमित मौत
चीनी मुख्यभूमि 78,824 मामले 2788 मौतें 
हांगकांग 92 मामले 2 मौतें
मकाऊ 10 मामले NO
दक्षिण कोरिया 2022 मामले 13 मौतें
जापान डायमंड प्रिंसेज क्रूज जहाज के 705 मामलों समेत 918 मामले 8 मौतें
इटली 650 मामले 15 मौतें
ईरान 254 मामले 26 मौतें
सिंगापुर 96 मामले NO
अमेरिका 60 मामले NO
कुवैत 43 मामले NO
थाईलैंड 40 मामले NO
बहरीन 33 मामले NO
ताइवान 32 मामले 1 मौत
ऑस्ट्रेलिया 23 मामले NO
मलेशिया 23 मामले NO
जर्मनी 21 मामले NO
फ्रांस 38 मामले 2 मौतें
स्पेन 17 मामले NO
वियतनाम 16 मामले NO
ब्रिटेन 15 मामले NO
संयुक्त अरब अमीरात 19 मामले NO
कनाडा  14 मामले NO
इराक 6 मामले NO
रूस 5 मामले NO
स्विट्जरलैंड 5 मामले NO
ओमान 6 मामले NO
फिलीपीन 3 मामले 1 मौत
भारत 3 मामले NO
क्रोएशिया 3 मामले NO
यूनान 3 मामले NO
इजराइल 3 मामले NO
लेबनान 3 मामले NO
पाकिस्तान 2 मामले NO
फिनलैंड 2 मामले NO
ऑस्ट्रिया 2 मामले NO
स्वीडन 7 मामले NO
मिस्र 1 मामला NO
अल्जीरिया 1 मामला NO
अफगानिस्तान 1 मामला NO
नॉर्थ मैकेडोनिया 1 मामला NO
जॉर्जिया 1 मामला NO
एस्टोनिया 1 मामला NO
बेल्जियम 1 मामला NO
नीदरलैंड 1 मामला NO
रोमानिया 1 मामला NO
नेपाल 1 मामला NO
श्रीलंका 1 मामला NO
कंबोडिया 1 मामला NO
नॉर्वे  1 मामला NO
डेनमार्क 1 मामला NO
ब्राजील 1 मामला NO

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News