देश में 24 घंटे में रिकॉर्ड कोरोना के 10956 नए केस, जानें दिल्ली से महाराष्ट्र तक टॉप 10 राज्यों का हाल

punjabkesari.in Friday, Jun 12, 2020 - 11:18 AM (IST)

नई दिल्ली: देश में पहली बार चौबीस घंटों में कोविड-19 संक्रमण के नये मामले 10,000 के पार पहुंच गए हैं और संक्रमण के कुल मामले 2,97,535 हो गए हैं जबकि एक दिन में कुल संक्रमित लोगों में से सबसे अधिक 396 संक्रमित लोगों की मौत के साथ मृतक संख्या 8,498 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक शुक्रवार सुबह आठ बजे तक पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 10,956 नये मामले सामने आए। कोरोना वायरस के मामलों के लिहाज से बृहस्पतिवार को भारत ब्रिटेन को पीछे छोड़ दुनिया का चौथा सबसे अधिक प्रभावित देश बन गया। हालांकि लगातार दूसरे दिन स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या अब भी संक्रमित लोगों की तुलना में अधिक रही। मंत्रालय ने बताया कि अब भी 1,41,842 लोग संक्रमण की चपेट में हैं जबकि 1,47,194 लोग स्वस्थ हुए हैं और एक मरीज विदेश चला गया है। एक अधिकारी ने बताया, अब तक 49.47 प्रतिशत मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। संक्रमण के कुल मामलों में संक्रमित विदेशी नागरिक भी शामिल हैं। आईए जानते हैं कि कोरोना की मार झेल रहे दिल्ली से महाराष्ट्र तक टॉप 10 राज्यों का क्या है हाल।

PunjabKesari

महाराष्ट्र: महाराष्ट्र में  कोविड-19 के कुल 97648 मरीज हैं। इसके अलावा 46078 लोग पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें छुट्टी दे दी गई है। इस राज्य में अब तक सबसे अधिक 3590 लोगों की जान जा चुकी है। 

दिल्ली: दिल्ली में कोरोना वायरस का खतरा कम होने का नाम नहीं ले रहा है। राजधानी में कोरोना वायरस के अब तक 34687 मामले आए हैं। कोविड-19 महामारी से जहां 1085 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं 12731 लोग पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं। 

गुजरात: गुजरात में कोरोना के 22032 मामले हैं, जिनमें 1385 लोगों अपनी जान गवां चुके हैं और 15101 लोग या तो स्वस्थ हो चुके हैं या फिर उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। 

मध्य प्रदेश: मध्य प्रदेश कोरोना के मामलों की संख्या बढ़कर 10241 हो गई है, जिनमें से 431 लोगों की मौत भी हो चुकी है। इसके अलावा, 7042 लोग ठीक हो चुके हैं।

तमिलनाडु: तमिलनाडु में भी कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 38716 हो चुकी है। यहां इस महामारी से 349 की मौत भी हो चुकी है और 20705 पूरी तरह से ठीक भी हो चुके हैं।

PunjabKesari
 

आंध्र प्रदेश: आंध्र प्रदेश में कोरोना की रफ्तार बढ़ती जा रही है। जहां अब तक 5429 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 3048 लोगों का इलाज हो गया है और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। यहां 80 की मौत भी हुई है।

बिहार: कोरोना वायरस के बिहार में अब तक 5983 मामले दर्ज किए गए हैं। हालांकि, बिहार में कोरोना वायरस से 36 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं 3266 लोग ठीक हो चुके हैं।

उत्तर प्रदेश: यूपी में कोरोना वायरस के 12088 केस आ चुके हैं। हालांकि, इनमें से 7292 लोग पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं और 345 लोगों की मौत हो चुकी है।

राजस्थान: राजस्थान में कोरोना वायरस के अब तक 11838 मामले सामने आ चुके हैं। 265 लोगों की मौत का मामला सामने आया है, वहीं 8775 लोग ठीक हो चुके हैं।

पश्चिम बंगाल: बंगाल में भी कोरोना वायरस के अब तक 9768 संक्रमित मामले सामने आए हैं, जिनमें से 442 की मौत हो चुकी है। इनमें से 3988 लोग ठीक भी हो चुके हैं।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Anil dev

Recommended News

Related News