हवाई यात्री इंतजाम से यात्री खुश, फिर भी सता रहा कोरोना संक्रमण का डर

punjabkesari.in Thursday, Jul 16, 2020 - 02:57 PM (IST)

नई दिल्ली: घरेलू विमान सेवा शुरू होने के करीब दो महीने बाद भी यात्रियों को संक्रमण का डर सता रहा है हालांकि अधिकतर यात्री हवाई अड्डों और विमान के अंदर किए जा रहे एहतियाती इंतजाम से खुश हैं तथा हवाई यात्रा को परिवहन का सबसे सुरक्षित माध्यम मानते हैं। देश की दो विमान सेवा कंपनियों विस्तारा और इंडिगो के अलग-अलग सर्वेक्षणों में यह बात सामने आई है। इंडिगो के सर्वेक्षण में कहा गया है कि दूसरे यात्रियों द्वारा समुचित दूरी नहीं रखने की चिंता 62 प्रतिशत, राज्यों द्वारा क्वारंटीन के नियमों की चिंता 55 प्रतिशत और कई यात्रियों के बीच बैठने की चिंता 55 प्रतिशत यात्रियों के दिमाग में है। 

PunjabKesari

विस्तारा के सर्वेक्षण में 46 प्रतिशत यात्रियों ने विमान के अंदर संक्रमण का डर जाहिर किया है। चेक-इन और सुरक्षा जाँच के दौरान संक्रमण का डर 24 प्रतिशत और विमान में सवार होते समय तथा विमान से उतरते समय संक्रमण का डर 11 प्रतिशत यात्रियों के मन में है। इंडिगो ने बताया कि इसके बावजूद 68 प्रतिशत यात्रियों ने हवाई सफर को परिवहन का सबसे सुरक्षित साधन माना है। आठ प्रतिशत ने रेल सफर को और 24 प्रतिशत ने सड़क मार्ग से अपने वाहन में यात्रा को सबसे सुरक्षित बताया। बासठ प्रतिशत ने कहा है कि वे निकट भविष्य में फिर हवाई यात्रा करेंगे। वहीं, 38 प्रतिशत यात्री अंतरराष्ट्रीय उड़ान शुरू होने का भी इंतजार कर रहे हैं। विस्तारा के सर्वे में भी 65 प्रतिशत यात्रियों ने कहा कि वे अगले छह महीने में हवाई यात्रा की सोच रहे हैं। पाँच फीसदी ने कहा है कि वे अब अगले साल ही हवाई यात्रा की सोचेंगे जबकि अन्य 24 प्रतिशत ने कहा है कि वे स्थिति सामान्य होने का इंतजार करेंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Anil dev

Recommended News

Related News