Coronavirus: केंद्र सरकार ने सभी वीजा किए रद्द, OCI कार्ड धारकों की यात्रा पर भी पाबंदी

punjabkesari.in Wednesday, May 06, 2020 - 11:20 AM (IST)

नेशनल डेस्कः केंद्र सरकार ने विदेशी नागरिकों को दिए गए सभी मौजूदा वीजा (कुछ श्रेणियों में छोड़कर) को मंगलवार को लॉकडाउन में भारत से अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों का परिचालन बंद रहने तक निलंबित कर दिया। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने अलग से एक आदेश में कहा कि उसने कोरोना वायरस के कारण लागू लॉकडाउन के कारण भारत में फंसे विदेशियों के वीजा को ‘नि:शुल्क’ आधार पर बढ़ा दिया है। यह विस्तार अवधि अंतर्राष्ट्रीय हवाई यात्रा शुरू होने के बाद 30 दिन की अवधि तक होगी।

 

गृह मंत्रालय ने यह भी कहा कि उसने अंतर्राष्ट्रीय उड़ानें निलंबित रहने तक भारत के प्रवासी नागरिक (OCI) कार्ड धारकों को दिए गए अनेक बार प्रवेश वाले आजीवन वीजा पर यात्रा भी स्थगित कर रखी है। इसमें कहा गया कि हालांकि पहले से भारत में रह रहे OCI कार्ड धारक यहां कितने भी समय तक रह सकते हैं। आदेश में कहा गया कि राजनयिक, आधिकारिक, संयुक्त राष्ट्र के अंतर्राष्ट्रीय संगठनों, रोगजार और परियोजना श्रेणियों को छोड़कर विदेशियों को दिये गये सभी मौजूदा वीजा तब तक निलंबित रहेंगे, जब तक सरकार भारत आने और यहां से जाने के लिए अंतर्राष्ट्रीय हवाई यात्राओं पर लगी रोक नहीं हटा देती।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News