पीपीटी किट पहने डॉक्टर ने गाया फिल्म बॉडर का मशहूर गाना, डांस करने लगे कोरोना के मरीज (VIDEO)
punjabkesari.in Monday, Jul 27, 2020 - 04:06 PM (IST)

नई दिल्ली: कोरोना वायरस ने एक तरफ जहां पूरे देश में डर का माहौल बना हुआ है वहीं सोशल मीडिया पर इनदिनों एक इमोशनल कर देने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें डॉक्टर और मरीज फिल्म बॉडर का मशहूर गाना गाने पर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। यह वीडियो असम सिलचर के हॉस्पिटल का बताया जा रहा है।
#WATCH Assam: Doctors and patients celebrate #KargilVijayDiwas at #COVID ward of Silchar Medical College and Hospital. (26/7) pic.twitter.com/PefotAIxuy
— ANI (@ANI) July 26, 2020
वीडियो में आप देख सकते हैं कि कोरोनावायरस मरीज का वार्ड है जिसमें 3 से 4 डॉक्टर पीपीटी किट पहने घुम रहे हैं। तभी एक पीपीटी किट पहने डॉक्टर माइक लेकर बॉडर फिल्म का फेमस घर कब आओगे का गाना शुरु करते हैं। तभी वहां मौजदू और भी डॉक्टर इस गाने को बजाकर डांस करना शुरु करते हैं। सिर्फ इतना ही नहीं इस वीडियो में आप देखेंगे कि डॉक्टर और कोरोनावायरस के मरीज इस गाने पर एक दूसरे के साथ डांस करते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है।