इन चार राज्यों में कोरोना के 63 प्रतिशत से अधिक सक्रिय मामले

punjabkesari.in Friday, Jul 31, 2020 - 11:55 AM (IST)

नई दिल्ली: देश के चार राज्यों में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के 3.45 लाख से अधिक सक्रिय मामले है जो देशभर के ऐसे मामलों का करीब 63 प्रतिशत है। कोरोना वायरस से सबसे बुरी तरह प्रभावित महाराष्ट्र में इस वायरस के सर्वाधिक 148454 सक्रिय मामले हैं जबकि दक्षिण भारतीय राज्य कर्नाटक में यह संख्या 69708, आंध्र प्रदेश में 69252 और तमिलनाडु में 57962 हैं। इन चारों राज्यों में कोरोना के ऐसे मामलों की कुल संख्या 3,45,376 हैं जो देशभर के सक्रिय 5,45,318 मामलों का 63 प्रतिशत से अधिक है। केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को जारी किये गये आंकड़ों के मुताबिक देशभर में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 55,079 नये मामले दर्ज किये गए जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 16,38,871 हो गयी। कोरोना के प्रकोप से देश में अब तक 35747 लोगों की मौत हो चुकी है तथा 10,57,805 लोग इससे निजात पा चुके हैं। 


PunjabKesari

आपको बतां दे कि तमिलनाडु में सक्रिय मामले बढ़कर 57,962 हो गये हैं तथा 3838 लोगों की मौत हुई है। वहीं राज्य में अब तक 1,78,178 लोग स्वस्थ हुए हैं। आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान देश भर में सर्वाधिक 5,481 सक्रिय मामले बढ़े हैं जिससे इनकी कुल संख्या 69,252 हो गयी और 1,281 लोगों की मौत हुई है। यहां 60,024 लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं। आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में 32,649 सक्रिय मामले हैं तथा इस महामारी से 1587 लोगों की मौत हुई है जबकि 46,803 मरीज ठीक हुए हैं। देश का पूर्वी राज्य पश्चिम बंगाल संक्रमण के मामले में छठे स्थान पर पहुंच गया है। राज्य में कोरोना वायरस के 19,900 सक्रिय मामले हैं तथा 1,536 लोगों की मौत हुई है, वहीं अब तक 46,256 लोग स्वस्थ हुए हैं। 

PunjabKesari

तेलंगाना में कोरोना के 15,640 सक्रिय मामले हैं और 505 लोगों की मौत हो चुकी थी जबकि 44,572 लोग इस महामारी से ठीक हुए थे। मरीजों के बढ़ते मामले में इसके बाद बिहार का स्थान है और वहां सक्रिय मामले 16845 हो गये हैं तथा 282 लोगों की मौत हुई है। राज्य में 31350 लोग संक्रमणमुक्त भी हुए हैं। गुजरात में सक्रिय मामले 13793 हो गये हैं तथा 2,418 लोगों की मौत हुई है। राज्य में 44,074 लोग इस बीमारी से स्वस्थ भी हुए हैं। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना महामारी की स्थिति काफी हद तक नियंत्रण में आ गयी है और यहां मरीजों की संख्या दिन ब दिन घट रही है। राजधानी में सक्रिय मामले घटकर 10,743 रह गये हैं। 

संक्रमण के कारण मरने वालों की संख्या 3936 हो गयी है तथा अब तक 1,19,724 मरीज रोगमुक्त हुए हैं। कोरोना महामारी से अब तक मध्य प्रदेश में 857, राजस्थान में 663, पंजाब में 370, जम्मू-कश्मीर में 365, ओडिशा में 169, झारखंड में 103, असम में 94, उत्तराखंड में 76, केरल में 70, पुड्डुचेरी में 48, छत्तीसगढ़ में 51, गोवा में 42 , त्रिपुरा में 21, चंडीगढ़ और हिमाचल प्रदेश में 14 , लद्दाख में सात , मेघालय और नागालैंड में पांच, मणिपुर में चार, अरुणाचल प्रदेश तीन, दादर-नागर हवेली एवं दमन-दीव और अंडमान निकोबार द्वीप समूह में दो तथा सिक्किम में एक व्यक्ति की मौत हुई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Anil dev

Recommended News

Related News