कोरोना वायरस: केंद्र सरकार का आदेश- 50 फीसदी सरकारी कर्मचारी घर से करेंगे काम

punjabkesari.in Thursday, Mar 19, 2020 - 04:24 PM (IST)

नई दिल्लीः  केंद्र सरकार ने कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए अपने 50 फीसदी कर्मचारियों को घर से काम करने की इजाजत देने का बृहस्पतिवार को फैसला किया, जबकि शेष कर्मचारी रोजाना कार्यालय आएंगे लेकिन वे तीन अलग-अलग अवधि के लिए आएंगे। कार्मिक मंत्रालय ने आदेश में कहा कि सभी विभागों के प्रमुख यह सुनिश्चित करें कि समूह बी और सी के 50 फीसदी कर्मचारी रोजाना कार्यालय आएं और शेष 50 प्रतिशत को घर से काम करने का निर्देश दिया जाना चाहिए।

PunjabKesari

आदेश में कहा गया, ‘‘ सभी विभागों के प्रमुखों को सलाह दी जाती है कि वे समूह बी और सी के कर्मचारियों के लिए साप्ताहिक रोस्टर बनाएं और उन्हें एक हफ्ते के अंतराल पर कार्यालय आने का निर्देश दें। हालांकि, पहले हफ्ते के रोस्टर पर फैसला करने के लिए विभागों के प्रमुखों को सलाह दी जाती है कि वे कार्यालय के नजदीक रहने वाले या अपने वाहन से कार्यालय आने कर्मचारियों को शामिल करें।'' कार्मिक मंत्रालय ने कहा कि कार्यालय आने के लिए सभी कर्मचारियों का समय अलग-अलग होना चाहिए। आदेश में कहा गया, ‘‘ यह सलाह दी जाती है कि काम करने के घंटों के लिए कर्मचारियों के तीन समूह बनाये जाएं और उन्हें सुबह नौ बजे से शाम साढ़े पांच बजे, सुबह साढे़ नौ बजे से शाम छह बजे और सुबह 10 बजे से शाम साढ़े छह बजे का समय आवंटित किया जाए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Anil dev

Recommended News

Related News