कोरोना का कोहराम: देश में 24 घंटे में आए 3.92 लाख नए केस, एक दिन में 3689 मरीजों की मौत

punjabkesari.in Sunday, May 02, 2021 - 01:41 PM (IST)

नेशनल डेस्क: देश में कोरोना का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा और दिन प्रतिदिन यह भयावह रूप लेता जा रहा है। पिछले 24 घंटों के दौरान इस वायरस से संक्रमित रिकॉर्ड 3,92,452 नए मामले सामने आने के साथ संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1.95 करोड़ के पार हो गई है और 3689 लोगों की जान जाने से अभी तक 2,15,542 लोगों की मौत हो गई है। इस बीच राहत की बात यह रही कि 3.07 लाख से ज्यादा लोगों ने इस महामारी को मात दी है। देश में पिछले 24 घंटों के दौरान देश में 18,26,219 लोगों का टीकाकरण होने के साथ ही अब तक 15 करोड़ 68 लाख 16 हजार 031 लोगों को टीका लगाया जा चुका है।

PunjabKesari

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान देश में 3,92,488 नए मामले आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर एक करोड़ 95 लाख 57 हजार 457 हो गया। इस दौरान 3,07,865 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं। देश में अब तक एक करोड़ 59 लाख 52 हजार 271 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं। इसी दौरान सक्रिय मामलों में लगातार बढ़ोतरी से इनकी संख्या 33,49,644 हो गई है। वहीं 3689 और मरीजों की मौत के साथ इस बीमारी से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 2,15,542 हो गया है। देश में रिकवरी रेट घटकर 81.77 प्रतिशत रह गई जोकि चिंता की बात है और सक्रिय मामलों की दर बढ़कर 17.13 फीसदी हो गयी है, जो कि कुछ राहत की बात है, जबकि मृत्युदर घटकर 1.1 फीसदी हो गई है।

PunjabKesari

जानिए राज्यों के हाल

  • महाराष्ट्र कोरोना के सक्रिय मामलों में शीर्ष पर है और पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामलों में 1154 की बढ़ोतरी होने के बाद इनकी कुल संख्या बढ़कर 6,65,837 हो गई है। इस दौरान राज्य में 61,326 और मरीजों के ठीक होने के बाद कोरोना को मात देने वालों की तादाद बढ़कर 39,30,302 हो गई है जबकि 802 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 69,615 हो गया है। 
  • कर्नाटक में कोरोना के सक्रिय मामले सबसे अधिक 22,378 बढ़ने से इनकी कुल संख्या 4,05,088 हो गई है। राज्य में मृतकों का आंकड़ा 15,794 तक पहुंच गया है तथा अब तक 11,43,250 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। 
  • केरल में इस दौरान 20,095 सक्रिय मामले बढ़कर इनकी कुल संख्या 3,24,169 हो गई तथा 15,493 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोना को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 12,77,294 हो गई है जबकि मृतकों की संख्या बढ़कर 5356 हो गई है। 
  • दिल्ली के अस्पतालों में ऑक्सीजन की भारी किल्लत अभी भी जारी है। जहां बत्रा, सर गंगाराम और जयपुर गोल्डन अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी के कारण कई मरीजों की मौत हो गई। यहां कोरोना के सक्रिय मामलों में 2614 की कमी होने से सक्रिय मामले घटकर 96,747 रह गए है। यहां 412 और लोगों की मौत होने से अब तक 16,559 लोगों की जान जा चुकी है, जबकि 10,612,46 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं। 

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Recommended News

Related News