मामूली राहत: 5 दिन बाद कोरोना केस में आई कमी, 24 घंटे में 3.66 लाख नए केस...मौतें भी घटी

punjabkesari.in Monday, May 10, 2021 - 10:19 AM (IST)

नेशनल डेस्क: कोरोना वायरस ने देश में पिछले दो महीनों से भारी कोहराम मचा रखा है। वहीं तीन दिनों से तो कोरोना के करीब 4 लाख केस सामने आ रहे हैं। हालांकि पिछले 24 घंटे में कोरोना के नए मामलों में मामूली-सी राहत देखी गई। देश में पिछले 24 घंटे में 3.66 लाख केस सामने आए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना के 3,66,161 नए मामले सामने आए। वहीं, इस महामारी के कारण 3754 मरीजों की मौत हो गई है।

PunjabKesari

वहीं 3,53,818 मरीज डिस्चार्ज होकर घरों को लौट गए हैं। आंकड़ों के मुताबिक देश में कुल संक्रमितों की संख्या 2,26,62,575 तक पहुंच गई है तो वहीं मृतकों का आंकड़ा 2,46,116 तक पहुंच गया है। अब तक कुल 1,86,71,222 लोग कोरोना से उबर भी चुके हैं। वहीं देश में कोरोना के 37,45,237 एक्टिव केस हैं। वहीं कोरोना कहर के बीच 17,01,76,603 को वैक्सीन दी जा चुकी है। दिल्ली में भी कोरोना मामलों में कमी आई है।

PunjabKesari

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Recommended News

Related News